मुंबई. मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल ने 43 साल के एक यूट्यूबर गौतम दत्ता को 50 लाख रुपये कीमत की चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी यूट्यूबर शॉर्ट फिल्में बनाता है. साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यूट्यूबर के तार बॉलीवुड से भी जुड़े हुए हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह बॉलीवुड हस्तियों को भी चरस सप्लाई करता था.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि आरोपी दत्ता म्यूजिक डायरेक्टर का बेटा है. पुलिस ने जानकारी दी कि एएनसी की बांद्रा यूनिट पश्चिमी उपनगरीय इलाकों गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्हें अंधेरी पश्चिम में जुहू-वर्सोवा लिंक रोड स्थित राजश्री बिल्डिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ नजर आया. एएनसी यूनिट के पुलिस अधिकारी ने बताया, युवक अपने साथ एक लाल बैग रखा था. इस बैग में क्या था यह जानने के लिए टीम ने उसे पकड़ा था.
उन्होंने कहा, आरोपी ने खुलासा किया कि यह मनाली की चरस है. हमने बैग की जांच की और उसमें 50 लाख रुपये कीमत की 1 किलोग्राम हशीश मिली. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज हुआ है
रिपोर्ट के अनुसार, एएनसी पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवड़े ने बताया, हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया और पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. हमें शक है कि दत्ता बॉलीवुड हस्तियों और पश्चिमी उपनगरीय के लोगों को हशीश सप्लाई करता था. वे किन लोगों के साथ संपर्क था, यह जानने के लिए उसके फोन की जांच की जा रही है. हम डीलिंग चेन और सप्लाई की जानकारी हासिल करने के लिए सभी एंगल खंगाल रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र के नासिक स्थित सरकारी करेंसी प्रिंटिंग प्रेस से 5 लाख रुपये गायब
सीबीआई की रिपोर्ट हुई वायरल: मुंबई वसूली कांड में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को क्लीनचिट?
बीएमसी आयुक्त की भविष्यवाणी, बोले- 29 सालों में डूब जाएगा मुंबई का एक बड़ा हिस्सा
मुंबई में स्कूल के 26 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव, 4 बच्चों की आयु 12 साल से कम
मुंबई में नारायण राणे के घर के पास शिवसेना और बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर हंगामा
Leave a Reply