महाराष्‍ट्र के नासिक स्थित सरकारी करेंसी प्रिंटिंग प्रेस से 5 लाख रुपये गायब

महाराष्‍ट्र के नासिक स्थित सरकारी करेंसी प्रिंटिंग प्रेस से 5 लाख रुपये गायब

प्रेषित समय :15:38:19 PM / Thu, Jul 15th, 2021

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक स्थित सरकारी करेंसी नोट प्रेस से 5 लाख रुपये की चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. देश के सबसे सुरक्षित मुद्रा नोट प्रेस से चोरी होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. सख्त सुरक्षा इंतजामों के बावजूद प्रशासन जांच में जुटा है कि पैसा कहां गया. चोरी गए सभी नोट 500 के हैं.

इस संबंध में प्रिंटिंग प्रेस के साथ-साथ पुलिस भी चुप है. हालांकि पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं और जांच कर रही है. इस मामले में खुफिया एजेंसियां भी जांच कर रही हैं. भारतीय मुद्रा के नोट नासिक में स्थित करेंसी प्रिंटिंग प्रेस में छापे जाते हैं. यहां साल भर में करीब ढाई हजार करोड़ के नोट छापे जाते हैं. इसलिए फैक्ट्री को अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था दी गई है.

देश में नोटबंदी के समय भी दिन-रात कारखाने में नोट छापकर देश के नागरिकों को वितरित किए गए. अब इसी प्रिंटिंग प्रेस में इस चौंकाने वाली चोरी का मामला सामने आने से हड़कंप मचा है.

करेंसी प्रिंटिंग प्रेस से नोट गायब होने के बाद पिछले कुछ समय से गोपनीय विभागीय जांच चल रही है. लेकिन मामला तब सामने आया जब सोमवार को प्रिंटिंग प्रेस के अधिकारी उपनगरीय थाने पहुंचे. देर रात तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया था. यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय वित्तीय मामलों से संबंधित होने के कारण प्रिंटिंग प्रेस प्रशासन और पुलिस चुप है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्‍ट्र के लिए रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल की मंजूरी, CM उद्धव ठाकरे ने PM मोदी को कहा- थैंक्‍स

पांच दिनों की देरी से मानसून ने पूरे देश को किया कवर, महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार

देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 38 हजार नए केस, 18 फीसद सिर्फ महाराष्ट्र में

बिहार में बिजली के साथ आंधी-तूफान, UP में भारी बारिश, महाराष्ट्र के कुछ जिलों में अलर्ट

अब महाराष्ट्र की जेलों में कैदियों को मिलेंगे चिकन, मटन और 30 तरह की मिठाइयां

महाराष्ट्र: ज्योतिषी ने नेताजी को बोला पत्नी है अपशगुन, नहीं बन पाओगे एमएलए, प्रताडऩा शुरू, एफआईआर

Leave a Reply