तालिबान से बचने कई पैरेंट्स ने काबुल एयरपोर्ट पर लड़कियों की करा दी जबरन शादी

तालिबान से बचने कई पैरेंट्स ने काबुल एयरपोर्ट पर लड़कियों की करा दी जबरन शादी

प्रेषित समय :10:24:56 AM / Sat, Sep 4th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया को सबसे ज्यादा जिस बात की चिंता सता रही है वह है वहां की महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा की. हालात कितने खराब है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान से निकालने के लिए कई माता-पिता ने अपनी लड़कियों की शादी काबुल एयरपोर्ट के बाहर ही करा दी थी. इसकी वजह यह थी कि कहीं ये लड़कियां तालिबान के दहशतगर्दों के हाथों में न पड़ जाएं. 

ये घटनाएं 30 अगस्त के पहले की हैं. अब इस मामले की जानकारी अमेरिकी एडमिनस्ट्रेशन को मिल चुकी है. CNN ने अमेरिकी अफसरों के हवाले से इस मामले का खुलासा किया है. इस रिपोर्ट मुताबिक, यह सीधे तौर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी मानव तस्करी का मामला है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गृह और रक्षा मंत्रालय को इन घटनाओं की तफ्सील से जानकारी देते हुए उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा है. मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

काबुल एयरपोर्ट के पास अब रॉकेट हमला, अलग-अलग जगहों पर उठते दिखा धुएं का गुबार

काबुल में शहीद हुए 13 जवानों के शव पहुंचे अमेरिका, रिसीव करने खुद एयरपोर्ट पहुंचे राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के तीन फाटकों का नियंत्रण तालिबान को सौंपा

काबुल में हमने सब गड़बड़ कर दिया- अपनी सेना पर सवाल उठाने वाला अमेरिकी सैनिक बर्खास्त

काबुल एयरपोर्ट पर 24 से 36 घंटे में फिर हमले की आशंका- जो बाइडेन की चेतावनी

अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया, पाकिस्तान बॉर्डर से लगे नंगरहार में ड्रोन से हमला किया

Leave a Reply