जबलपुर में 80 दकमल वाहनों ने बुझाई टाल में लगी भीषण आग..!

जबलपुर में 80 दकमल वाहनों ने बुझाई टाल में लगी भीषण आग..!

प्रेषित समय :17:28:41 PM / Sun, Sep 5th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित महानद्दा स्थित लकड़ी के टाल में लगी भीषण आग को बुझाने में नगर निगम सहित सुरक्षा संस्थानों के 80 दमकल वाहनों ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया,  अग्रिकांड में लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई है, वहीं इस घटना से एक बार फिर आसपास रहने वाले परिवारों की सुरक्षा पर सवालियां निशान खड़े हो गए है, गौरतलब है कि इसके पहले भी टाल में भीषण आग लग चुकी है, उस वक्त भी लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई थी.

बताया जाता है कि महानद्दा मदनमहल में जयेश शाह का लकड़ी का टाल है, जहां पर विभिन्न प्रकार की लकडिय़ं रखी रही, उक्त टाल में रात 11.30 बजे के लगभग आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, देखते ही देखते आग की लपटें उठते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, खबर मिलते ही गोरखपुर, मदन महल व गढ़ा थाना की पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गई, कुछ ही देर में नगर निगम के दमकल वाहन पहुंच गए, जिन्होने आग बुझाना शुरु कर दिया, लेकिन आग टाल में चारों ओर फैल चुकी थी, हर तरफ से आग की लपटें ही दिखाई दे रही थी, जिसपर एक  के बाद एक नगर निगम की गाडिय़ां पहुंचने लगी, यहां तक कि सुरक्षा संस्थानों के भी दो वाहनों को बुलाया गया, करीब 80 गाड़ी पानी से टाल में लगी आग पर आग पाया जा सका, इस दौरान नगर निगम कमिश्रर संदीप जीआर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, करीब 8 घंटे लगातार पानी फेके जाने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. यहां तक कि आसपास रहने वाले लोगों में दहशत के कारण घरों के अंदर नही जा सके, तीन घरों को तो खाली भी करा लिया गया था, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है फिर भी इस घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. उनका कहना है कि आसपास और भी कई टाल है जहां पर भारी मात्रा में लकड़ी रखी है, लोगों ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि मदनमहल, गोरखपुर, महानद्दा, गंगासागर, आमनपुर सहित आसपास के इलाकों में कई टाल है जहां पर लकड़ी से संबंधित कारोबार होता है, जिसके चलते हर वक्त जान का खतरा बना रहता है. इस घटना के बाद कमिश्रर संदीप जीआर ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही लकड़ी के टाल शहर के बाहरी हिस्से में भेजे जाने की कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

Leave a Reply