पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक महिला सरपंच की पिटाई का मामला सामने आया है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. जहां NCP पार्टी के कार्यकर्ता ने शुक्रवार को महिला सरपंच के साथ वैक्सीनेशन सेंटर में मारपीट की है. इस घटना के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मारपीट की यह घटना कैमरे में कैद हो गई है.
दरअसल, ये मामला पुणे जिले के कदमवाकवस्ती के वैक्सीनेशन सेंटर का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला सरपंच की पिटाई के वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुजीत कलभोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, महिला सरपंच की पहचान गौरी गायकवाड़ के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर गौरी ने बताया कि यदि कोई महिला सरपंच अच्छा काम कर रही है, तो उसे हिंसा का सामना करना जरूर करना पड़ता है. गायकवाड़ ने कहा कि यह राकांपा कार्यकर्ता पहले भी महिलाओं के साथ मारपीट करता रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र टीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई
महाराष्ट्र में दही हांडी पर प्रतिबंध से खड़ा हुआ सियासी बवाल, BJP-MNS बोली हम तो मनाएंगे
Leave a Reply