महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसमें आवेदन नहीं किए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- http://mahatet.in पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर लें. महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन, पुणे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी की है.
महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन, पुणे की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले महाराष्ट्र टीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त थी. इसमें आवेदन की आखिरी तारीख अब 05 सितंबर हो गई है. बता दें कि, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया तीन अगस्त को शुरू हुई थी.
महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला कोरोना महामारी और एमपीएससी/यूपीएससी की परीक्षा के मद्देनजर लिया गया है. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र टीईटी में इस बार करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
अपडेटेड शेड्यूल
-महाराष्ट्र टीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 3 अगस्त
-रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख- 05 सितंबर
-महाराष्ट्र टीईटी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड की तारीख- 25 सितंबर से 10 अक्टूबर
-परीक्षा की तारीख- 10 अक्टूबर
-पहला पेपर – सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक
-दूसरा पेपर – दोपहर 2 बजे से शाम 04:30 बजे तक
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://mahatet.in पर जाएं.
वेबसाइट की होमपेज पर उपलब्ध ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें.
अब अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करें
इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरने के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
भरे हुए आवेदन पत्र का भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.
क्या है महाराष्ट्र टीईटी?
महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड के तमाम स्कूलों में नौकरी पाने के लिए जरूरी होता है. इसका पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के वर्ग के लिए होता है. इसके अलावा दूसरा पेपर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए होता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डाक विभाग में निकलीं सरकारी नौकरी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ में लाइनमैन की बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में नौकरियां, स्नातक पास जल्द करें आवेदन
सेना और सीएपीएफ में 28 हजार से अधिक नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
6 अक्टूबर से एक साथ ही होंगी यूजीसी नेट जून और दिसंबर चक्र की परीक्षाएं, आवेदन का एक और मौका
आरटीआई आवेदन बार-बार लौटाने पर टीआई पर लगाया 25 हजार रुपए का जुर्माना
आरटीआई आवेदन बार-बार लौटाने पर टीआई पर लगाया 25 हजार रुपए का जुर्माना
Leave a Reply