पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कछपुरा रेल फाटक के समीप दो युवकों के बीच हो रहे झगड़ व मारपीट को देख विक्की पटैल बीच बचाव करने पहुंच गया, इस बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल ली, जिसे विक्की पटैल ने रोकने की कोशिश की तो गोली चल गई जो सीधे विक्की के हाथ में लगी. गोली लगने से विक्की गिर गया, वहीं झगड़ा कर रहे बदमाश भाग निकले. विक्की को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर विक्की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार यश तिवारी व हर्ष यादव के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है, रंजिश के चलते हर्ष यादव हर वक्त बदला लेने की फिराक में रहता था, बीती रात 12 बजे के लगभग जय नगर यादव कालोनी निवासी विक्की पटैल उम्र 24 वर्ष अपने दोस्त यश तिवारी व आयुष सेन के साथ कछपुरा सोसायटी के पास अपने लकी जैन से मिलकर घर के लिए लौटे, जब वे कछपुरा रेल फाटक के पास पहुंचे तभी हर्ष यादव व अंशुल केवट एक मोटर साइकल से पहुंच गए, जिन्होने रास्ता रोककर यश तिवारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरु कर दी, दोनों ही एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे, इस बीच हर्ष यादव ने पिस्टल निकाल ली, जिसे देख विक्की पटैल पहुंच गया और दोनों को अलग अलग करते हुए पिस्टल न चलाने के लिए कहता रहा, इस बीच हर्ष के हाथ से चली गोली विक्की के हाथ में लगी और वह गिर गया. विक्की को घायल देख हर्ष यादव व अंशुल केवट भाग निकले, वहीं विक्की को यश तिवारी व आयुष सेन ने असपताल पहुंचाया, जहां पर विक्की की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल से पूछताछ के बाद हर्ष यादव व अंशुल केवट के खिलाफ धारा 308, 294, 341, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
Leave a Reply