सपा बूथ स्तर पर अपने वोटरों को करेगी चिन्हित, बनाया ये खास प्लान

सपा बूथ स्तर पर अपने वोटरों को करेगी चिन्हित, बनाया ये खास प्लान

प्रेषित समय :10:11:49 AM / Tue, Sep 7th, 2021

लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत बूथ स्तर पर पार्टी अपने पक्ष के वोटरों को चिन्हित करने के लिए वोटरों की लिस्ट तैयार कर रही है.

यूपी में जिस तरह से भाजपा अपना इंटरनल सर्वे कराकर अपनी स्तिथि का आंकलन करती है, उसी तरह अब सपा भी इस तरह का आंकलन करने की योजना पर काम शुरू कर चुकी है. दरअसल, सपा नेताओं का मानना है कि बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत करना है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके.

बीजेपी से मुकाबले के लिए सपा ने सेक्टर और बूथ स्तर को मजबूत करने का प्लान बनाया है. जिसके तहत सपा अपने खेमे के वोटरों को चिन्हित करने के लिए वोटर लिस्ट तैयार करेगी. लिस्ट में तीन कॉलम लाल ,पीला और हरा होंगे. हरा का मतलब सपा का वोटर, पीला मतलब सपा को वोट दे भी सकता है और नहीं भी और तीसरा लाल मतलब वोटर सपा को वोट नही देगा. बूथ स्तर तक इस लिस्ट को अगले दो महीनों के भीतर तैयार किया जाएगा. जिसके हिसाब से आगे की रणनीति तय होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

समाजवादी पार्टी के दफ्तर अचानक पहुंचे मुलायम, किया सपा को जीत दिलाने का आह्वान

10 साल पुराने मामले में बसपा के पूर्व विधायक सहित 9 को सजा

छह देशों के नागरिक एक्सपायर वीजा के साथ भी कर सकते हैं दुबई की यात्रा

सपा ब्राह्मण एजेंडे को देगी धार, लखनऊ में लगेगी 108 फीट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा

सपा सांसद शफीकुर्रहमान पर केस दर्ज होने के बाद भी बेटे ने आतंकियों को दी मुबारकबाद

Leave a Reply