जबलपुर में जर्जर हो चुकी सड़क ने बुझा दिया घर का चिराग..!

जबलपुर में जर्जर हो चुकी सड़क ने बुझा दिया घर का चिराग..!

प्रेषित समय :20:24:00 PM / Wed, Sep 8th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में जर्जर व गढ्डों में तब्दील हो चुकी पनागर रोड ने एक घर का चिराग बुझा दिया, मजदूरी करके लौट रहे युवकों की बाईक का अगल चका गढ्डे में चला गया, जिससे अनियंत्रित हुए युवक गिर गए, हादसे में दोनों के सिर, चेहरे, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंंचाया, जहां पर एक युवक संदीप को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया,वहीं दूसरे युवक रवि को प्राथमिक उपचार के बाद शहर के शासकीय अस्पताल रेफर किया गया.

पुलिस के अनुसार मोहनिया पनागर निवासी संदीप कोल उम्र 19 वर्ष मजदूरी कर ठेकेदार रवि की बाईक में बैठकर घर जाने के लिए निकला, बाईक चला रहा रवि जब मोहनिया की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान मोटर साइकल का अगल चका एक गढ्डे में चला गया, जिससे रवि अनियंत्रित हो गया और दोनों मोटर साइकल सहित गिर गए, हादसे में दोनों के हाथ, पैर, सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो उठाकर पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने संदीप को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं रवि को प्राथमिक उपचार के बाद शहर के अस्पताल रेफर किया गया. संदीप की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

Leave a Reply