नई दिल्ली. मैक्सिको के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक एतिहासिक फैसले में गर्भपात को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया है. इस फैसले के साथ ही अब देश में गर्भपात को कानूनी मान्यता दे दी गई है. कोर्ट के 11 जजों में से 8 ने सोमवार को एकमत से गर्भपात के पक्ष में वोटिंग की. दरअसल देश में पिछले दिनों कुछ महिलाओं को सिर्फ इसलिए जेल की सजा सुनाई गई थी क्योंकि उन्होंने गर्भपात कराया था. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ हो रही है.
मैक्सिको कोहायूलिया में कुछ महिलाओं को गर्भपात कराने पर तीन साल की सजा सुनाई गई थी. कुछ महिलाएं तो बलात्कार की पीड़ित थीं और इसके बाद भी उन्हें सजा भुगतनी पड़ रही थी. जहां 8 जजों ने इसके पक्ष में वोट दिया तो 3 जजों का मानना था कि इस तरह के कानून पूरी तरह से असंवैधानिक होते हैं. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अरटुरो जलदिवार ने कहा, ‘यह ये सभी मैक्सिकन महिलाओं के लिए एक एतिहासिक दिन है. ये सभी महिलाओं के अधिकारों के लिए इतिहास का कभी न भूलने वाला पल है.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली विधानसभा में मिली गुप्त सुरंग, जमीन के अंदर से जाती है लाल किले तक
दिल्ली को पांच दिन बाद मिली झमाझम बारिश से राहत, बिहार में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा
दिल्ली भारी बारिश से बेहाल, ऑरेंज अलर्ट जारी, टूटा 19 साल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की वीआईपी पार्किंग में मिले 11 जिंदा कारतूस, पुलिस कर रही है जांच
Leave a Reply