एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने वैक्सीनेशन अभियान तेज करें, जबलपुर में संक्रमित को अस्पताल जाना ही होगा

एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने वैक्सीनेशन अभियान तेज करें, जबलपुर में संक्रमित को अस्पताल जाना ही होगा

प्रेषित समय :22:04:08 PM / Thu, Sep 9th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अधिकारियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के लिए कहा है. सीएम ने 17 सितंबर को महावैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाने के लिए निर्देश दिए. वहीं जबलपुर में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी स्पष्ट कहा है कि अब संक्रमित घर में रहकर इलाज नहीं करा सकते है, उन्हे अस्पताल में भरती होना ही होगा, यदि कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

सीएम श्री चौहान ने आज कोरोना को लेकर आपात बैठक की, जिसमें यह बात सामने आई है कि एमपी में पिछले 9 दिनों में 120 पाजिटिव मामले सामने आ चुके है, एक्टिव मामले 134 है, इनमें 8 दिन में भोपाल में 22 मामले सामने आए है तो जबलपुर में 44 पाजिटिव मिले है. इसके बाद ही जबलपुर में कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भरती होने के आदेश जारी कर दिए गए है, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मना करता है तो उसके  खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी. बैठक में यह चिंता भी जताई गई हे कि कोरोना संक्रमण की जद में छोटे जिले आ रहे है यहां पर अधिकतर संक्रमित टे्रवल हिस्ट्री वाले मिल रहे है. गौरतलब है कि अप्रेल-मई में लॉकडाउन के बाद प्रदेश में एक जून से ढील देना शुरु कर दिया गया था, आज भले ही संक्रमण की दर कम लेकिन एक्टिव मामले बढ़ रहे है, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर शहर की सीमा से लगे छिंदवाड़ा से लगती है ऐसे जिले में संक्रमण न बढ़े सरकार को इस बात की चिंता ज्यादा है.

जबलपुर में ऐसे कोविड के आंकड़े बढ़े

-1 सितंबर-1 केस
-02 सितंबर-3 केस
-03 सितंबर-7 केस
-04 सितंबर-6 केस
-05 सितंबर-9 केस
-06 सितंबर-5 केस
-07 सितंबर-12 केस
-08 सितंबर-4 केस
-09 सितम्बर 0 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

Leave a Reply