रायपुर: विरोध प्रदर्शन के दौरान विधवाओं ने की खुद को जिंदा जलाने की कोशिश

रायपुर: विरोध प्रदर्शन के दौरान विधवाओं ने की खुद को जिंदा जलाने की कोशिश

प्रेषित समय :08:38:59 AM / Fri, Sep 10th, 2021

रायपुर. रायपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही विधवा महिलाओं ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की. आत्महत्या की ये कोशिश तब की गई, जब प्रदेश भर में तीज का पर्व मनाया जा रहा था. दरअसल कुछ महिलाएं एक पेड़ की छांव के तले 51 दिनों से धरनें पर बैठी हैं. बीते गुरुवार को आन्दोलनकारियों ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस महिलाओं को ऐसा करने से रोकने में सफल रही.

छत्तीसगढ़ में दिवंगत शिक्षकों की विधवा महिलाएं 51 दिनों से अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर रायपुर में प्रदर्शन कर रही हैं. बीते गुरुवार को 2 महिलाओं ने धरना स्थल पर अग्नि समाधी लेने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोका. इस दौरान काफी झुमाझटकी भी हुई. हालांकि किसी तरह की अनहोनी से पहले महिलाओं को पुलिस ने रोक लिया.

छत्तीसगढ़ की अपनी अलग संस्कृति है. तीज त्योहार के हर विवाहित महिलाएं अपने मायके जाती हैं, तीज का पर्व मनाती और उपवास रखती हैं. लेकिन हर महिलाओं के किस्मत में यह नहीं की वह तीज पर्व मना सकें. क्योंकि 51 दिनों से सरकार विभाग के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रही हैं. ऐसी ही सैकड़ो महिलाएं है जिन्हें अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर 51 दिनों से धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: आगरा से गिरफ्तार सीएम भूपेश बघेल के पिता जेल भेजे गए

छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया कर्मचारियों को तोहफा: पाँच प्रतिशत बढ़ाया डीए

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक दिन में 30 के बजाय सात घंटे में 101 महिलाओं की कर दी नसबंदी, जांच शुरू

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के, कई और भी बढ़ सकते हैं विधायक, ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर सिंहदेव ने कहा-सारी बातें तय

9 महीने से लापता छत्तीसगढ़ CID की महिला आरक्षक, वृंदावन में फूल बेचती मिली

छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर साक्षात भगवान के दर्शन कराने का झांसा देकर महिला से ठगी

Leave a Reply