9 महीने से लापता छत्तीसगढ़ CID की महिला आरक्षक, वृंदावन में फूल बेचती मिली

9 महीने से लापता छत्तीसगढ़ CID की महिला आरक्षक, वृंदावन में फूल बेचती मिली

प्रेषित समय :12:05:20 PM / Fri, Sep 3rd, 2021

रायपुर. छत्तीसगढ़ सीआईडी में पदस्थ एक महिला आरक्षक 9 महीने अचानक रायपुर से लापता हो गई थी. खोजबीन में आरक्षक अंजना सहिस उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक कृष्ण मंदिर के बाहर फूल बेचते पाई गईं. छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम उनको खोजते हुए वहां पहुंची. पुलिस का दावा है कि उनकी टीम ने अंजना को अपने साथ वापस लाने की भी पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया. अंजना ने अब वृंदावन में ही रहने की इच्छा जताई. पुलिस टीम उन्हें लिए बगैर ही वापस लौट रही है.

पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक अंजना साहिस पहले रायगढ़ में पोस्टेड थीं. 9 महीने पहले उनका ट्रांसफर रायपुर पुलिस हेडक्वार्टर में कर दिया गया. अंजना को CID में पदस्थ किया गया. इसी बीच एक दिन अचानक वो लापता हो गईं. जाने से पहले परिवार या विभाग को अंजना ने कोई जानकारी नहीं दी. जाने से पहले तक अंजना अपने परिवार के साथ रायपुर के महावीर नगर में रहती थीं. इस बीच बीते 21 अगस्त को अंजना की मां नु राजेन्द्र नगर पुलिस थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने अंजना की तलाश शुरू की.

राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज विशाल कुजुर ने मीडिया से बताया कि गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार अंजना का पता लगाने में जुट गई थी, लेकिन उनका कोई माेबाइल नंबर नहीं था. जांच के दौरान पुलिस को उनके बैंक अकाउंट के बारे में पता चला. बैंक ट्रांजैक्शन से पता लगा कि यह वृंदावन के कुछ एटीएम से किए गए हैं. इसके बाद जांच टीम वहां पहुंची. कई लोगों अंजना की तस्वीर दिखाने के बाद उनका ठिकाना पता चला.  पुलिस जब वृंदावन पहुंची तो अंजना एक कृष्ण मंदिर के बाहर पूजा का सामान बेचते नजर आईं. इसी से अपना गुजारा चला रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में 25% बढ़ेगा यात्री किराया, CM भूपेश बघेल ने दी सहमति

छत्तीसगढ़ में सगी बहनों की हत्या, खेत में काम करते समय पानी में डुबोकर मारा, दोनों की एक ही युवक से हुई थी शादी

दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के 50 कांग्रेसी विधायक बदलाव के पक्ष में नहीं, थोड़ी देर में राहुल गांधी से मिलेंगे भूपेश बघेल

दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चुराया गया बच्चा मध्य प्रदेश के उमरिया में महिला से आरपीएफ ने किया बरामद

छत्तीसगढ़ में टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का कलाकार भाई समेत गिरफ्तार

Leave a Reply