दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जन्माष्टमी के दिन एक महिला को भगवान के दर्शन कराने का झांसा देकर अज्ञात ठग लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. यह घटना सबसे व्यस्ततम स्टेशन रोड के संतराबाड़ी में घटित हुई, जहां से हजारों लोगों का आना जाना होता है. सोमवार की सुबह करीब 8 बजे जब महिला दूध लेने के लिए निकली थी, तभी बड़ी ही चालाकी से ठगों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. ठगों ने बुजुर्ग महिला को भगवान के दर्शन कराने का झांसा दिया और पूरी वारदात को अंजाम दिया. दूध लेकर लौटने के दौरान एक बदमाश मिला और पता पूछकर महिला से बातचीत करने लगा.
महिला से बातचीत के दौरान उसने कुछ ऐसी बातें कही जो महिला के सीधे जिंदगी से जुड़ी हुई थी. उसी दौरान दूसरा ठग आया और उसने कुछ ऐसा किया कि महिला को बाबा जी पर विश्वास होने लगा. फिर क्या था. बाबा जी ने महिला को भगवान के दर्शन कराने का झांसा दिया, लेकिन इस शर्त पर दर्शन होने की बात कही कि वे आभूषण पहनी महिला को दर्शन नहीं देंगे. इसी बीच उसने महिला से उसका मंगल सूत्र और कान के झुमके उतरवा लिए और हाथ में कपूर लेकर 10 कदम जाने के बाद भगवान के दर्शन होने का आश्वासन दिया. जब महिला 10 कदम दूर गई और मुटठी खोलकर देखी तो भगवान तो नहीं मिले लेकिन बाबा जी चंपत हो गए.
दिन दहाडे़ हुई इस वारदात ने संपूर्ण शहर में हड़कंप मचा दिया है. यह घटना उस स्थान पर हुई है जहां महज 50 कदम की दूरी पर मुख्य सड़क और 200 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. काफी मशक्कत के बाद एक सीसीटीवी में एक आरोपी का हुलिया मिला है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस को शंका है कि यह कोई बाहरी गैंग का हाथ हो सकता है. पुलिस का यह भी मानना है कि एक प्रोफेशनल गैंग इस तरह की वारदात करता है जो सिर्फ महिलाओं को अपना शिकार बनाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चुराया गया बच्चा मध्य प्रदेश के उमरिया में महिला से आरपीएफ ने किया बरामद
छत्तीसगढ़ में टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का कलाकार भाई समेत गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में निकली हैं 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई
Leave a Reply