भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमिशन अधिकारी पद के लिए भर्ती निकाली है. भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन नौसेना की वेबसाइट . http://joinindiannavy.gov.in पर जाकर 05 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. भारतीय नौसेना की एसएससी ऑफिसर भर्ती जून 2022 कोर्स के लिए हो रही है. यह कोर्स भारतीय नौसेना एकेडमी इझिमाला, केरल में होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रारंभ- 05 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 26 जून 2021
नौसेना भर्ती 2021 की वैकेंसी का विवरण
एग्जीक्यूटिव ब्रांच-
जनरल सर्विस हाइड्रो कैडर- 45 पद
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर- 04 पद
ऑब्जर्वर- 08 पद
पायलट- 15 पद
लॉजिस्टिक्स- 18 पद
एजुकेशन ब्रांच-
एजुकेशन- 18 पद
टेक्निकल ब्रांच
इंजीनियरिंग ब्रांच जनरल सर्विस- 27 पद
इलेक्ट्रिकल ब्रांच जनरल सर्विस- 34 पद
नेवल आर्किटेक्ट- 12 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
एग्जीक्यूटिव ब्रांच
जनरल सर्विस हाइड्रो कैडर- किसी भी डिसिप्लिन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर/ऑब्जर्वर/ पायलट- किसी भी डिसिप्लिन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई या बीटेक. 10वीं और 12वीं में भी अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए.
लॉजिस्टिक्स- किसी भी डिसिप्लिन में फर्स्ट क्लास बीई या बीटेक और फर्स्ट क्लास एमबीए.
एजुकेशन ब्रांच- एमएससी मैथ या ऑपरेशनल रिसर्च साथ में बीएससी में फिजिक्स होना चाहिए.
टेक्निकल ब्रांच- संबंधित डिसिप्लिन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई या बीटेक होना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भेल में मेडिकल प्रोफेशनल के कई पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
डाक विभाग में निकलीं सरकारी नौकरी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ में लाइनमैन की बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
सेना और सीएपीएफ में 28 हजार से अधिक नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
आरटीआई आवेदन बार-बार लौटाने पर टीआई पर लगाया 25 हजार रुपए का जुर्माना
Leave a Reply