रमीज राजा बने पीसीबी के नए अध्यक्ष, सोमवार को पद संभालेंगे

रमीज राजा बने पीसीबी के नए अध्यक्ष, सोमवार को पद संभालेंगे

प्रेषित समय :20:31:15 PM / Sat, Sep 11th, 2021

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व कमेंटेटर रमीज राजा सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष का पद संभालेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह घोषणा की कि गर्वनर बोर्ड की विशेष बैठक सोमवार को बुलाई गई है, जिसमें पीसीबी के चुनाव आयुक्त जस्टिस (सेवानिवृत) शेख अजमत सईद चुनाव का संचालन करेंगे और बैठक की अध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री इमरान खान ने रमीज और वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट असद अली को गर्वनर बोर्ड का नया सदस्य बनाया है. इमरान पीसीबी के मुख्य संरक्षक भी हैं.

यह तय है कि रमीज को एहसान मनी की जगह पीसीबी का नया अध्यक्ष चुना जाएगा. मनी का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया. पीसीबी ने कहा कि नए अध्यक्ष बैठक के बाद प्रेस से रूबरू होंगे.

बता दें कि रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 198 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 31.8 की औसत से 2833 रन बनाए हैं, जबकि वन-डे अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 5841 रन दर्ज हैं. पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री व पूर्व कप्तान इमरान खान के नेतृत्व में रमीज ने खेला है. इमरान और रमीज दोनों 1992 विश्व कप टीम का हिस्सा थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में अब टीचर्स नहीं पहन सकेंगे जींस-टी-शर्ट, महिलाओं के टाइट कपड़ों पर रोक

काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबान ने बरसाई गोलियां, कई महिलाएं-बच्चे घायल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, नंबर 1 पर बनाई जगह

तालीबान की दो टूक: पाकिस्तान हो या कोई और...अफगानिस्तान में किसी का हस्तक्षेप नहीं होने देंगे

मोदी और इमरान होंगे आमने-सामने: पीएम मोदी एससीओ समिट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आतंकवाद पर बोलेंगे

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, शोएब मलिक और सरफराज अहमद को नहीं मिली जगह

Leave a Reply