वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, शोएब मलिक और सरफराज अहमद को नहीं मिली जगह

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, शोएब मलिक और सरफराज अहमद को नहीं मिली जगह

प्रेषित समय :13:34:45 PM / Mon, Sep 6th, 2021

नई दिल्‍ली. यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टीम की कमान दी गई है. सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक और सरफराज अहमद को टीम में जगह नहीं मिली है. फखर जमां को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यों की टीम का एलान किया है, जबकि तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से टीम का चयन करने के लिए 9 सितंबर तक का वक्त दिया गया है. पीसीबी ने हालांकि डेडलाइन से तीन पहले ही टीम का एलान कर दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बेहद ही कड़ा कदम उठाते हुए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और शोएब मलिक को टीम में जगह नहीं देने का फैसला किया है. शोएब मलिक ने हाल ही में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज में चल रही सीपीएल में भी मलिक का बल्ला पूरी तरह से खामोश है. वहीं सरफराज अहमद 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम के परमानेंट मेंबर नहीं है. हाल ही में सरफराज अहमद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी सी कैटेगरी में डाला गया था.

पीसीबी ने हालांकि युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आजम खान को टीम में जगह मिली है. इमाद वसीम भी टी20 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इसके अलावा आसिफ अली और खुशदिल शाह को भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली है.

टीम इस प्रकार है-

बाबर (कप्तान), शादाब, हफीज, शाहिन अफरीदी, राउफ, आसिफ अली, आजम खान, इमाद, खुशदिल, हसनेन, रिजवान, नवाज, वसीम और शोएब.

रिजर्व: उस्मान कादिर, फखर जमां, शहनवाज धनी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषित

टी20 वर्ल्‍ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान से

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए किया टीम का ऐलान

दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया

टीम इंडिया की शर्मनाक हार, पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी गंवाई

इंडिया- श्रीलंका दुसरा टी20-श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Leave a Reply