बेंगलुरु. कर्नाटक पुलिस ने शिवमोग्गा जिले के एक गांव में 150 आवारा कुत्तों को जिंदा दफनाने के मामले में एक ग्राम पंचायत सचिव सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह दर्दनाक घटना सात सितंबर को सामने आई थी. पुलिस ने कथित तौर पर आवारा कुत्तों में जहर का इंजेक्शन लगाने वाले लोगों, ग्राम पंचायत के दो सदस्यों, एक जेसीबी ऑपरेटर कंबाडालु-होसुर ग्राम पंचायत के सचिव बिल कलेक्टर को गिरफ्तार किया है.
ग्राम पंचायत ने निजी ठेकेदारों को पंचायत सीमा के भीतर आवारा कुत्तों को पकडऩे उनकी नसबंदी करने का काम सौंपा था. बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया अभ्यास के लिए पारिश्रमिक दर तय की गई थी. ठेकेदार को आवारा कुत्तों को पकडऩा था न्यूट्रिंग अभ्यास के बाद उन्हें छोडऩा था.
पुलिस ने कहा कि सचिव अन्य लोगों सहित पंचायत के सदस्यों ने कुत्तों को कथित तौर पर जहर का इंजेक्शन लगाने उन्हें जिंदा दफनाने की साजिश रची, योजना बनाई उसे अंजाम दिया. ग्रामीणों पशु कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने 60 कुत्तों का पोस्टमॉर्टम कराया है. त्वचा, बाल लीवर के नमूने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजे गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-येदियुरप्पा के करीबी बोम्मई ने ली कर्नाटक के सीएम पद की शपथ, 3 उप मुख्यमंत्री भी बनेंगे
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बसावाराज बोम्मई होंगे, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद से दिया इस्तीफा, शाम 4 बजे करेंगे राज्यपाल से मुलाकात
कर्नाटक: येदियुरप्पा आज दे सकते हैं इस्तीफा, प्रह्लाद जोशी और निरानी CM की रेस में आगे
कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला: ऑक्सीजन की कमी से हुईं मौत पर पीडि़त परिवारों को दें 5-5 लाख का मुआवजा
Leave a Reply