जबलपुर में सीएसपी का इशारा होते ही कांग्रेसियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, डेंगू के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन

जबलपुर में सीएसपी का इशारा होते ही कांग्रेसियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, डेंगू के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन

प्रेषित समय :17:41:35 PM / Mon, Sep 13th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मानेगांव रांझी में सीएसपी एमपी प्रजापति का इशारा होते ही पुलिस कर्मियों ने डेंगू के विरोध में पुतला दहन व प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाना शुरु कर दिया, जिसमें तीन-चार कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भाजपा का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की, हालात बिगड़ते देख एएसपी संजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए और उन्होने मामले में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

बताया गया है कि डेंगू के विरोध में कांग्रेसजन मानेगांव में पुतला दहन व प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सीएसपी एमपी प्रजापति भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए, जिन्होने कांग्रेसजनों को रोकते हुए पुतला छीनने की कोशिश की, इसके बाद भी कांग्रेसजन विरोध करते हुए आगे बढ़े तो लाठीचार्ज कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई, लाठीचार्ज में प्रतीक चौकसे, अतुल बहरानी व अतुल डोंगरे के हाथ, पैर, सिर व मुंह में चोटें आई, यहां तक कि प्रतीक बेहोश हो गया, कार्यकर्ताओं को घायल हालत में देख कांग्रेसजन आक्र ोशित हो गए, जिन्होने पुलिस पर भाजपा का एजेंट बनकर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करना शुरु कर दिया, कांग्रेसजनों का कहना था कि रांझी क्षेत्र इन दिनों डेंगू की चपेट में है, अधिकतर परिवार के सदस्य अस्पतालों में भरती होकर इलाज करा रहे है, यहां तक कि लोगों की मौत तक हो चुकी है, इसके बाद भी पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर लाठी चला रही है. कांग्रेसजनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की खबर मिलते ही एएसपी संजय अग्रवाल मौके पर पहुंच गए, जिन्होने कांग्रेसजनों से चर्चा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा सीएसपी एमपी प्रजापति को हटाए जाने की मांग की जाने लगी. कांग्रेसजनों ने कहा कि अब वे पुतला फूंकने के बजाय पुलिस को ही पुतला सौंप देगी. उन्होने यह भी कहा कि वे तो डेंगू प्रभावित रांझी क्षेत्र के घर-घर सर्वे कराने, फागिंग व कीटनाशक दवाओं के नियमित छिड़कांव की मांग कर रहे है, पीडि़तों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही है, स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तहर डेंगू के आंकड़े छिपाने की मांग कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

Leave a Reply