पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित समीर पैलेस होटल में आज उस वक्त सनसनी मच गई, जब एक कमरे रुके वृद्ध साबू के एवन को कर्मचारियों ने फांसी के फंदे पर झूलते देखा. वृद्ध द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूछताछ शुरु कर दी है. घटना के बाद होटल में दहशत व्याप्त रही.
पुलिस के अनुसार इनकम टैक्स चौराहा के समीप होटल समीर पैलेस में 8 सितम्बर को जोईन्स स्कूल कम्पाउंड खन्ना की गली बरगी निवासी साबू के एवन उम्र 63 वर्ष आए, जिन्होने बताया कि वे बरगी में रहते है और मूलत: पानुमपेला कोच्चीन के रहने वाले है, भोपाल में सर्विस करते है. स्कूल में मीटिंग है जिसके चलते तीन-चार दिन रुकेगें. होटल के मैनेजर शरद उपाध्याय निवासी कछपुरा गोदाम गणेश नगर ने होटल का 102 नम्बर कमरा दे दिया. होटल के कमरे में रुक साबू के एवन ने पंखा पर फंदा डालकर फांसी लगा ली, इधर होटल के मैनेजर व कर्मचारी यही समझ रहे थे वे आते जाते होगे, लेकिन आज सुबह कमरे से उठ रही बदबू का कर्मचारियों को अहसास हुआ तो उन्होने मैनेजर को सूचना दी, बदबू के कारण कमरे के सामने से गुजरना भी मुश्किल हो रहा था, मैनजर सहित अन्य कर्मचारी पहुंचे और किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो स्तब्ध रह गए, देखा तो साबू केएवन फांसी के फंदे पर झूल रहे है. जिससे होटल में अफरातफरी मच गई, यहां तक कि होटल के अन्य कमरों में रुके लोग भी बाहर आ गए, वे भी घबराए रहे. यहां तक कि आसपास के लोगों को जानकारी लगी तो वे भी एकत्र होकर पहुंच गए. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची ने पूछताछ के बाद शव को कमरे से बाहर निकलवाकर मेडिकल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया. पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों तक घटना की सूचना भेज दी है. घटना के बाद से होटल समीर पैलेस में हड़कम्प मचा रहा, कर्मचारियों में दहशत व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
Leave a Reply