चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है. यहां पर एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार लोग जिंदा जल गए हैं. जबकि महिला घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. चंबा पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से हादसे की पुष्टि की गई है.
जानकारी के अनुसार, चंबा के तीसा उपमंडल के तहत जुंगरा के करातोश गांव में की यह घटना है. आधी रात को घर में अचानक आग भड़क गई. इस भयंकर अग्निकांड में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. इनमें पिता के अलावा तीन बच्चे शामिल हें. डेढ़ साल, चार व छह साल के बच्चे की मौत हो गई है. महिला घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस कंट्रोल रूम चंबा के अनुसार, मंगलवार सुबह तीन बजे की यह घटना है. अग्निकांड में मुहम्मद रफी (26 वर्षीय), उसके बच्चे जैतून (06), समीर (04) और जुलेखा (02) की जलकर मौत हो गई है. इसके अलावा थुना पत्नी मुहम्मद रफी घायल है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हादसे की जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हिमाचल में फिर हुआ भारी लैंडस्लाइड, लोगों ने भागकर बचाई जान
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों से की चर्चा, कहा- न बरतें कोताही
हिमाचल की स्नेहा नेगी ने यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
हिमाचल में टोल प्लाजा पर राजस्थान के विधायक के बेटे की दादागिरी, पुलिस ने भी आसानी से छोड़ा
Leave a Reply