पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस द्वारा एक बार फिर गुम हुए 125 मोबाइल फोन तलाश करते हुए धारकों को लौटाए है. अपने मोबाइल फोन पाकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 15 लाख 19 हजार रुपए के लगभग है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति में कं ट्रोल रुम में मोबाइल फोन वापस किए गए हैं.
बताया गया है कि लोगों ने अपने गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायत संबंधित थाना व सायबर सेल में की, इसके बाद उक्त मोबाइल फोन की तलाश में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा विशेष टीम का गठन कर लगाया गया, जिन्होने सफलतापूर्वक करीब 125 मोबाइल फोन तलाश कर आज एसपी श्री बहुगुणा की उपस्थिति में लौटाए है. मोबाइल फोन की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक अमित पटेल, नितिन जोशी, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्णचंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, दीपक राजपूत, अरविन्द सूर्यवंशी, मुकेश चौहान, विमल त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही.
वर्ष 2018 में लौटाए 318 मोबाइल फोन, कीमत 35 लाख रुपए-
वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है.
वर्ष 2019 में 512 मोबाइल फोन-
इसी तरह वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है.
वर्ष 2020 में 360 मोबाइल फोन-
वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है.
वर्ष 2021 सितम्बर तक 339 फोन लौटाए-
इसी प्रकार वर्ष 2021 के सितम्बर माह तक पुलिस ने 339 मोबाइल फोन तलाश कर धारकों को लौटाए है, जिनकी कीमत करीब 41 लाख रुपए के लगभग है.
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
Leave a Reply