अमरावती. महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोग डूब गए हैंं. सभी लोग एक ही परिवार के हैं. इसमें से 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं. 8 अभी लापता हैं. पुलिस बचाव कार्य में लगी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वर्धा जिले में पिछले आठ दिनों से भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. नदी के एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय नौका का हादसे का शिकार हो गई. आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण हुआ होगा.
इस नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव नदी के बीचोबीच डूब गई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने फौरन राहत कार्य शुरू किया और कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं और आठ अन्य की तलाश की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में भी बरसेंगे बादल
महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा: बिल्डिंग के तीसरी फ्लोर का स्लैब गिरने से दो लोगों की मौत
महाराष्ट्र: भीख मांगने के लिए डेढ़ लाख में दो बच्चों की खरीदी, 100 रुपए के बांड पेपर पर हुआ सौदा
महाराष्ट्र टीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई
Leave a Reply