उड़ीसा: गेहूं से भरी मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरकर नदी में गिरे, रेल यातायात प्रभावित

उड़ीसा: गेहूं से भरी मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरकर नदी में गिरे, रेल यातायात प्रभावित

प्रेषित समय :15:21:52 PM / Tue, Sep 14th, 2021

भुवनेश्वर. ओडिशा में एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है. रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पूर्व रेलवे केआंगुल-तलचर रेलखंड पर चलने वाले एक मालगाड़ी करीब 6 डिब्बे मंगलवार 14 सितम्बर की सुबह पटरी से उतर गए और नदी में गिर गए हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस माल गाड़ी में पटरी से उतर गए और एक नदी में गिर गए. उन्होंने बताया कि गेहूं ले जा रही इस मालगाड़ी के 6 डिब्बे तड़के करीब 2.30 बजे नदी में गिर गए. हालांकि इंजन पटरी पर ही था, इसलिए लोको पायलट और अन्य कर्मचारी  ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचा सके.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के कारण भारी बारिश हो रही है और इस कारण से ओडिशा की नंदीरा नदी पर बने पुल के कमजोर होने के कारण मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही है. यह मालगाड़ी फिरोजपुर से खुर्दा रोड की ओर जा रही थी, तब यह हादसा हुआ.

इलाके में हो रही भारी बारिश

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताकि इस अंचल में बीते दो दिन लगातार भारी बारिश हो रही है. तालचर में सोमवार को 160 मिमी और अंगुल (74 मिमी) बारिश दर्ज की गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मालगाड़ी के 6 डिब्बे नदी में गिर गए हैं. इस कारण से रेल यातायात बाधित हो गया है. पूर्वी रेलवे ने फिलहाल इस रूट की 12 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. जबकि 8 ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बुलेरो गाड़ी की छत को बना लिया केबिन, उड़ीसा से भरकर जबलपुर ले आए 72 किलो गांजा, देखें वीडियो

यास तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने कल उड़ीसा और बंगाल के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

उड़ीसा के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन आने की चेतावनी के चलते उत्कल स्पेशल ट्रेन निरस्त

बंगाल की खाड़ी में उठ रहा एक और चक्रवाती तूफान, उड़ीसा और बंगाल में मचा सकता है तबाही

उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर जबलपुर पहुंचा तस्कर गिरफ्तार..!

उड़ीसा विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, बीजेपी विधायक ने की सैनिटाइजर पीने की कोशिश

Leave a Reply