कन्या राशि से सूर्य, मंगल, बुध का भ्रमण

कन्या राशि से सूर्य, मंगल, बुध का भ्रमण

प्रेषित समय :20:45:15 PM / Tue, Sep 14th, 2021

काल पुरुष की ऋण,रोग की राशि कन्या मे भगवान सूर्यदेव, मंगल देव तथा कन्या राशि के स्वामी युवराज बुध देव भ्रमण कर रहे है,कन्या राशि को वित्त, बैंकिंग तथा व्यापार की राशि कहा जाता है, जो भी व्यक्ति इस संसार मे है वो कही न कही वित्त और लेन देन के प्रभाव मे अवश्य है, जब तक व्यक्ति जीता है जोड़ घटाव आय व्यय का गणित चलता रहता है ये बुध का प्रभाव है,पूरा संसार बुद्धि के दम पर ही चल रहा है,यदि आपकी बुद्धि विवेक सही है तो आप संसार के सारे क्षेत्रों की सभी कठिनाइयों को कुशलता पूर्वक हल कर लेंगे
*कन्या राशि से ग्रहों का भ्रमण और प्रभाव*-कन्या राशि बुध की उच्च राशि है,सूर्य, 15 अक्टूबर तक मंगल 21 अक्टूबर तक तथा बुध 3 नवंबर तक इस राशि मे रहेंगे, सबसे ज्यादा समय बुध ग्रह ही इस राशि मे रहेंगे, 15 सितंबर से गुरु ग्रह की पंचम दृष्टि भी इस राशि मे पड़ेगी, इसके आधार पर विश्व व्यापार मे होने वाले प्रभाव
*विश्व व्यापार और रोजगार मे वृद्धि होगी.
*व्यापार मे तेजी आयेगी, सरकार की ओर से व्यापार मे प्रोत्साहन मिलने के कारण व्यापार वृद्धि का योग.
*बैंकिंग क्षेत्रों मे विशेष सुधार देखने को मिलेंगे.
*सुरक्षा और सेना से जुड़े कार्यो और रोजगार मे तेजी के योग.
*विश्व स्तर पर सभी क्षेत्रों से जुड़े व्यापार मे तेजी लाने के प्रयास होंगे.

*सभी राशि के लिए प्रभाव*
*मेष*-रोग, ऋण, शत्रु नस्ट होंगे, विवादित कार्यो मे सफलता मिलेगी,मान सम्मान वृद्धि के योग.
*वृषभ*-आमदनी के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे,समाज मे प्रतिस्था मे वृद्धि होगी,व्यापार मे खास सफलता के योग.
*मिथुन*-पद, वाहन,मकान और सामाजिक क्षेत्रों मे सम्मान वृद्धि के योग,व्यापार मे खास सफलता मिलेगी.
*कर्क*- पराक्रम वृद्धि होगी, लम्बी दूरी की यात्रा आदि के योग,खेल, सेना और पुलिस के क्षेत्रों मे कार्य करने वालो को खास सफलता प्राप्त होगी.
*सिंह*-संचित धन वृद्धि के योग, आर्थिक क्षेत्रों मे अच्छी सफलता मिलेगी,वित्तीय कार्यो मे खास सफलता का योग.
*कन्या*-मान वृद्धि होगी, आपके कार्यो और आपकी प्रतिभा के कारण आपको सम्मानित किया जायेगा,क्रोध से बचें.
*तुला*- कठिन समय, सावधानी से समय निकाले, विनम्र रहे,आपके कार्यो मे आने वाली रुकावट को शांति पूर्वक ढंग से निकाले, विवादों से दूर रहे.
*व्रिसचिक*- इस राशि के लिए बेहतरीन समय,आर्थिक, सामाजिक और व्यापारिक लाभ का योग,समय का लाभ लें.
*धनु*- राज्य से विशेष मान सम्मान और भाग्य वृद्धि का योग, इस माह राज्य से जुड़े सभी कार्यो मे सफलता प्राप्त होगी.
*मकर*-व्यापार मे खास सफलता का योग, वित्तीय क्षेत्रों मे विशेष प्रयासो को बल देने का समय, सफलता मिलने के पूर्ण योग.
*कुंभ*-कठिन समय, व्यापारिक क्षेत्रों मे संयम व सावधानी से फैसले के,हानि की आशंका हो तो व्यापार न करें, शेयर बाजार और सत्तेबाजी से दूर रहे.
*मीन*-रोजगार व्यापार मे लाभ का योग, साझेदारों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा,व्यापार मे नवीन कार्यो का योग.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"*
ज्योतिर्विद्, वास्तु सलाहकार,रत्न विशेषज्ञ, औरा रीडर
9893280184,7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जब शनि और सूर्य कुंडली में एक साथ रहे तो क्या प्रभाव होगा!

जब शनि और सूर्य कुंडली में एक साथ रहे तो क्या प्रभाव होगा!

कुंडली के ग्रह बताते हैं कब होगा आपका भाग्योदय!

जन्मकुंडली में विदेश यात्रा के योग

कुंडली में शनि से बनने वाले विभिन्न ग्रह योग

कुंडली के अनुसार पुनर्विवाह या दूसरा विवाह सफल होगा या नहीं!

Leave a Reply