सेंसेक्स 59141 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद

सेंसेक्स 59141 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद

प्रेषित समय :16:28:44 PM / Thu, Sep 16th, 2021

मुंबई. आज सेंसेक्स 417.96 अंकों की बढ़त के साथ 59,141.16 और निफ्टी 110.05 अंकों की तेजी के साथ 17,629.50 पर बंद हुआ है. घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आज 16 सितंबर को नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए. साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन पहले सेंसेक्स पहली बार आज 59 हजार और निफ्टी 17600 के पार बंद हुआ है.

आज इंडसइंड बैंक में 7 फीसदी से अधिक की तेजी रही. मार्केट को रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स का सपोर्ट मिला. सेंसेक्स आज 417.96 अंकों की बढ़त के साथ 59,141.16 और निफ्टी 110.05 अंकों की तेजी के साथ 17,629.50 पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी खरीदारी रही और निफ्टी के आईटी, मीडिया और मेटल को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. सबसे अधिक 5.43 फीसदी की तेजी आज निफ्टी पीएसयू बैंक में रही जबकि निफ्टी मीडिया में 1.71 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज 14 व निफ्टी पर 28 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक आईटीसी और एसबीआई में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टीसीएस, टाटा स्टील और टेकएम में रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में निफ्टी 17400 के पार, सेंसेक्स में भी आया उछाल

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 127 अंक टूटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 प्रतिशत से अधिक नीचे आया

बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स में 55 अंकों का मामूली उछाल, निफ्टी 17369 पर हुआ बंद

शेयर मार्केट: दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स गिरा, बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 17400 के नीचे लुढ़का

Leave a Reply