प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि महासमाधि में लीन: पार्थिव देह को संगम में स्नान के बाद मठ में दी गई भू-समाधि

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि महासमाधि में लीन: पार्थिव देह को संगम में स्नान के बाद मठ में दी गई भू-समाधि

प्रेषित समय :15:24:13 PM / Wed, Sep 22nd, 2021

प्रयागराज. महंत नरेंद्र गिरि को बाघंमरी मठ में भू-समाधि दे दी गई है. इसके साथ ही महंत ब्रह्म में लीन हो गए हैं. अंतिम प्रक्रिया नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में घोषित उत्तराधिकारी बलवीर ने संपन्न कराई. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर का स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में 5 डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सीएम को बंद लिफाफे में भेजी जाएगी. शुरुआती रिपोर्ट में फांसी लगाने की बात सामने आई है.

पोस्टमार्टम के बाद महंत के पार्थिव देह को शहर में घुमाते हुए संगम में गंगा में स्नान कराया गया. फिर देह को लेटे हनुमान मंदिर ले जाया गया. इसी मंदिर के नरेंद्र गिरी महंत थे और रोज एक बार मठ से मंदिर दर्शन के लिए जाते थे. इसके बाद बाघंबरी मठ में ही महंत को भू-समाधि देने की प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू की गई. वैदिक मन्त्रोच्चार और शिव उद्घोष किया गया. फूल के साथ मिट्टी डाली गए. इस दौरान 13 अखाड़े के साधु-संत मौजूद हैं.

अंतिम प्रक्रिया में एक कुंतल फूल, एक कुंतल दूध, एक कुंतल पंच मेवा, मक्खन आदि भी समाधि में डाला गया. अंतिम प्रक्रिया को कुछ देर के लिए परदे से भी ढक दिया गया था. संतों ने बताया यह गोपनीय प्रक्रिया होती है, इसलिए ऐसा किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि नहीं रहे, प्रयागराज के बाघंबरी गद्दी मठ में संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि से शिष्य आनंद गिरि ने पैर पकड़कर मांगी माफी, दोनों के बीच विवाद सुलझा

प्रयागराज में एक और संदिग्ध आतंकी ने किया सरेंडर, फेसबुक पर लाइव कहा- बेगुनाह हूं

यूपी के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट, लखनऊ-बनारस में सुबह से बादल छाए, प्रयागराज में तेज बारिश जारी

प्रयागराज में तीन बच्चों सहित मां की तालाब में मिली लाश, आत्महत्या की आशंका

प्रयागराज-अयोध्या के बाद अब बदलेगा अलीगढ़ का नाम, तैयारियां शुरू

प्रयागराज में 2 साल की बच्ची चलती ट्रेन से गिरी, मां ने 3 किमी तक पटरियों पर नंगे पैर दौड़ लगाई

Leave a Reply