दुबई. आईपीएल 2021 फेज-2 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से हो रहा है. मैच की शुरूआत हैदराबाद के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के साथ हुई. स्क्र॥ ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए और दिल्ली को 135 का टारगेट दिया. मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर फेल
हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने सभी को खासा निराश किया और पहले ही ओवर में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उनकी विकेट एनरिक नोर्त्या के खाते में आई. उनके विकेट के बाद ऋद्धिमान साहा (18) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. साहा की विकेट कगिसो रबाडा लेने में सफल रहे. कैप्टन विलियमसन (18) को तीन गेंदों के अंदर दो जीवनदान मिले थे, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके और अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए. उनके विकेट के दो गेंद बाद ही रबाडा ने मनीष पांडे (17) को आउट कर हैदराबाद की कमर तोड़कर रख दी.
केदार जाधव (3) और जेसन होल्डर (10) भी टीम के लिए उपयोगी पारी नहीं खेल सके. टीम के लिए अब्दुल समद (28) और राशिद खान (22) ने अच्छी पारियां खेली. दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा 3 विकेट लेने में सफल रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल-2 का आगाज: अंतिम पांच ओवर में सीएसके ने बनाए 69 रन, मुंबई के सामने 157 रनों का टारगेट
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले आज से शुरू, सीएसके की भिड़ंत मुंबई इंडियन से
आईपीएल में होगी दर्शकों की वापसी, बीसीसीआई ने फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत दी
आईपीएल की 2 नई टीमों की नीलामी अक्टूबर में, मेगा ऑक्शन जनवरी में कराने बीसीसीआई की योजना
Leave a Reply