यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्वांचल में बड़ा चेहरा रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने छोड़ी पार्टी

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्वांचल में बड़ा चेहरा रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने छोड़ी पार्टी

प्रेषित समय :17:42:43 PM / Thu, Sep 23rd, 2021

वाराणसी. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. पूर्वांचल में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वाराणसी में कांग्रेस के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी के अंदर कुछ कमियां दिख रही थी जिसे हमने दूर करने का प्रयास किया. लेकिन कांग्रेस के पुराने और वरिष्ठ लोगों का सम्मान नहीं हो रहा है, जिसके कारण मैंने यह निर्णय लिया है.

ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि हमारी इच्छा और प्रयास रहेगा कि कांग्रेस मजबूत हो, किसी अन्य पार्टी में नहीं जाएंगे. कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा कि वह पार्टी और पद दोनों से इस्तीफा दे दिए हैं. उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की भी बात कही है.

वाराणसी के औरंगाबाद स्थित अपने आवास पर ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से जो हो रहा था उससे मुझे व्यक्तिगत कष्ट पहुंचा. कार्यकर्ता शुरू से अपना सर्वस्व न्यौछावर करते रहे. मुझे लगा कि अब पद पर नहीं बना रह सकता. राहुल गांधी को आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे एक कार्यकर्ता को बहुत सम्मान दिया. यह निर्णय मैं वापस नहीं ले सकता.

उन्होंने कहा कि वैसे भी इस समय जब पार्टी में कार्यकर्ताओं को किनारे किया गया, वह सारे लोग कौन हैं ये आप जानते हैं. यह पूछे जाने पर कि किसी डर के कारण तो इस्तीफा नहीं दिया, तो ललितेश ने कहा कि मुझे किसी से कोई डर नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नारायण राणे बोले- मानहानि के मामलों में उद्धव ठाकरे को जल्द ही उत्तर प्रदेश जाना होगा

उत्तर प्रदेश के आगरा में बर्थडे पार्टी के दौरान भरभराकर गिरी छत, 2 की मौत और 15 घायल

उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल आज से खुलेंगे

उत्तर प्रदेश में आज से खुले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, 23 अगस्त से शुरू होंगी 6वीं से 8वीं तक की क्लास

उत्तर प्रदेश: कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ घरों में ताजिया रखने की अनुमति

देश में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश फिर प. बंगाल में शराब पीने वाले लोगों की संख्या: रिपोर्ट

Leave a Reply