देवास की दादी 95 साल की उम्र में दौड़ा रहीं फर्राटे से कार

देवास की दादी 95 साल की उम्र में दौड़ा रहीं फर्राटे से कार

प्रेषित समय :10:32:30 AM / Fri, Sep 24th, 2021

देवास की दादी रेशम बाई तंवर फर्राटे से कार चलाती हैं. चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि वो 95 साल की हैं. इसी उम्र में उन्होंने गाड़ी चलाना सीखा. देखने वाला एक तो अपनी आंखों और कान पर यकीन नहीं कर पाता. सीएम ने भी ट्वीट कर उनके हौसले को सलाम किया. परिवारवालों ने अब उनके लाइसेंस के लिए अप्लाय किया है. 10 साल पहले रेशम बाई ट्रैक्टर चलाना भी सीख चुकी हैं और एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करने में भी माहिर हैं.

उम्र के इस पड़ाव पर जब लोग अपनी अंतिम सांसें गिनने लगते हैं तब उन्होंने इस उम्र में आकर अपना शौक पूरा किया. 

रेशम बाई देवास से करीब 8 किलोमीटर दूर बिलावली की रहने वाली हैं. उन्हें कार चलाने का शौक चढ़ा तो अपनी इच्छा बेटे को बताई. बेटे ने भी फौरन अपनी मां की इच्छा पूरी की. उत्साह इतना था कि दादी ने कार चलाना सीख लिया और फर्राटे से कार चलाने में माहिर हो गईं. हालांकि उन पर उम्र बस इतनी ही हावी हो पाई कि वो एक बार में 20 मिलोमीटर से अधिक कार नहीं चला पाती हैं. और संकरी गलियों के बजाए मेन रोड या फोरलेन पर ही चला पाती हैं.

इससे पहले करीब 10 वर्ष पूर्व रेशम बाई ट्रैक्टर चलाना सीख चुकी हैं. अंतिम बार उन्होंने दो दिन पहले बिलावली से देवास तक कार चलाई थी. उसी दौरान कुछ लोगों ने उनके वीडियो बना लिए जो अब वायरल हो गया है. रेशम बाई समय के साथ कदमताल कर रही हैं. वो एंड्राइड फोन चलाने में भी माहिर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उड़ीसा: महिला को गंजा कर, चेहरे पर कालिख लगाकर सड़कों पर घुमाया

दिल्ली में विदेशी महिला और उसके 13 महीने के बेटे का कत्ल, पति फरार

अब ऑफिस में महिला कर्मचारी को लव, हनी, स्वीटी बोला तो खैर नहीं, जा सकती है नौकरी

राजस्थान में सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन नि:शुल्क मिलेंगे, 19 नवंबर से शुरू होगी योजना

जबलपुर में लकवाग्रस्त महिला के साथ रेप, 10 साल से बिस्तर पर पड़ी है पीडि़ता

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा-अगले साल मई से शुरू हो जाएगा महिलाओं का एनडीए से दाखिला

Leave a Reply