जर्मनी की पॉपुलर ऑटो ब्रांड फॉक्सवैगन ने लॉन्च की मिड साइज एसयूवी Taigun

जर्मनी की पॉपुलर ऑटो ब्रांड फॉक्सवैगन ने लॉन्च की मिड साइज एसयूवी Taigun

प्रेषित समय :11:05:21 AM / Fri, Sep 24th, 2021

नई दिल्ली. जर्मनी की पॉपुलर ऑटो ब्रांड फॉक्सवैगन ने भारत में गुरुवार को अपनी नई एसयूवी टाइगुन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. पूरी तरह से जर्मन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यह कार 95 फीसदी मेड इन इंडिया कार है. इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पहली बार पेश किया गया था.

टाइगुन MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो स्कोडा कुशाक के बाद इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली दूसरी कार बन गई है. फॉक्सवैगन के मुताबिक, 12,221 ग्राहकों ने पहले से ही टाइगुन की प्री-बुकिंग कर ली है. इस मिड साइज एसयूवी को पांच कलर- कुरकुमा येलो, कैंडी व्हाइट, वाइल्ड चेरी रेड, रेफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे में पेश किया गया है.

इंजन- फॉक्सवैगन टाइगुन को सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. हालांकि, ग्राहकों को पेट्रोल इंजन के दो वेरिएंट मिलेंगे- 1.0-लाइट टर्बोचार्ज्ड TSI और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड TSI. कई अन्य मैन्युफैक्चरर की तरह फॉक्सवैगन पेट्रोल इंजन विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

इस एसयूवी के एक्सटीरियर्स की बात करें तो इसमें इनफिनिटी टेल लैम्प्स, सिग्नेचर फॉक्सवैगन ग्रिल, मनीला अलॉय व्हील्स, स्पेशल क्रोम विंग,  डुअल टोन एक्सटीयर्स, फंक्शनल रूफ रेल्स मिलते हैं. इसके इंटीरियर्स में रीयर एसी वेंट्स, प्रीमियम डुअल टोन इंटीरियर और एम्बिएंट लाइटिंग मिलते हैं.

मध्यम आकार के एसयूवी स्पेस में फॉक्सवैगन टाइगुन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और हाल ही में लॉन्च किए गए स्कोडा कुशाक जैसे गाड़ियों से होने की उम्मीद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टाटा मोटर्स इस दिवाली में लांच करेगी mini SUV Punch

मोटर्स शोरुम का कर्मचारी ही निकला लुटेरा, दो साथियों के साथ गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

रिवोल्ट मोटर्स की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग दोबारा शुरू हुई

टाटा मोटर्स ने Nexon SUV की इन वेरिएंट्स को कंपनी ने किया बंद

जून महीने में टू-व्हीलर्स की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, रॉयल एनफील्ड में 13 और टीवीएस मोटर्स में 25 फीसदी ग्रोथ

Leave a Reply