इंदौर में कोरोना विस्फोट, पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे 30 जवान संक्रमित

इंदौर में कोरोना विस्फोट, पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे 30 जवान संक्रमित

प्रेषित समय :13:23:31 PM / Fri, Sep 24th, 2021

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना विस्फोट हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण से संक्रमित 32 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 30 महू आर्मी वॉर कॉलेज के सैनिक हैं. 2 अन्य मरीज शहर के हैं. ये सैनिक पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे हैं. सभी का इलाज मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है. अब संक्रमित मरीजों के परिजनों और इनके संपर्क में आए दूसरे लोगों की जांच की जा रही है. इन सभी को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों 115 सैन्य अधिकारी ट्रेनिंग के बाद दूसरे शहरों से इंदौर लौटे है. लौटने के बाद हुई उनकी जांच में 23 सैनिक और छह डायरेक्टिंग ऑफिसर सहित 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इन कोरोना संक्रमितों में कई ए-सिम्पोमैटिक हैं.सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं.सीएमएचओ डॉ.बीएस सैत्या ने महू अस्पताल का दौरा कर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. वहीं, भोपाल से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैत्या ने बताया कि दो दिन पहले भी पांच सैन्य अधिकारी संक्रमित हुए थे. वे अब स्वस्थ हैं. हमारी टीम हालात पर नजर बनाए हुए है.लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोरोना गाइडलाइन के पालन में कोताही न बरतें.क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. महू के बीएमओ फैजल अली को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इंदौर में पिछले 24 घंटे में 8552 संदिग्ध लोगों की जांच की गई. इनमें 32 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिले में अब तक 25 लाख 23 हजार 848 सैंपल जांचे जा चुके हैं.इनमें से अभी तक एक लाख 53 हजार 140 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.वहीं, अब तक 1 लाख 51 हजार 696 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. गुरुवार को भी दो मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. जिले में फिलहाल 53 कोविड संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कोविड संक्रमण से अब तक 1391 लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की 8 हाईकोर्ट के लिए नए मुख्य न्यायाधीश और 5 के ट्रांसफर की सिफारिश, एमपी हाईकोर्ट के सीजे के लिए इनका है नाम

एमपी के बैतूल में छत्तीसगढ़ से आरोपियों को पकड़कर लौट रही पुलिसकर्मियों की कार खड़े ट्रक से टकराई, एसआई की मौत

महर्षि स्कूल बिना फीस स्ट्रक्चर के छात्रों से वसूल रही फीस, एमपी स्टूडेंट यूनियन ने जताया विरोध

एमपी में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर रोक बरकरार: 30 सितम्बर को होगी अगली सुनवाई

एमपी हाईकोर्ट ने कहा: अनुकम्पा नियुक्ति में कोताही अनुचित है

एमपी: स्कूल की प्रार्थना में देर से पहुंचीं तो शिक्षक ने की पिटाई, दो छात्राएं अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply