जबलपुर. ग्वारीघाट रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर लगातार बिना फीस स्ट्रक्चर के छात्रों से अत्यधिक फीस वसले जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिस पर आज सोमवार 20 सितम्बर को एमपी स्टूडेंट यूनियन ने स्कूल पहुंचकर विरोध जताया.
बताया जाता है कि महर्षि विद्या मंदिर स्कूल द्वारा अत्यधिक फीस वसूले जाने से परेशान परिजनों और छात्रों के आग्रह पर छात्र नेता जतिन कनोजिया के नेतृत्व में एमपी स्टूडेंट यूनियन ने जबरन वसूली जाने वाली फीस को लेकर मोर्चा खोला. स्कूल प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए जल्द निरााकरण का आश्वासन दिया. स्कूल प्रशासन के पास मौजूदा रूप से कोई भी फिक्स फीस रसीद नहीं पाई गई. वहीं छात्र संघ के अनुसार मांगों का निराकरण के लिए एक नियमित अवधि का समय दिया है. दी हुई अवधि पर काम नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई. प्रदर्शन केे दौरान यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय, ईशू सिंह, अमन तिवारी, अभिराज सिंह, शिवांशु अवस्थी, नयन मिशरा, लक्ष्य पचौरी, देवांश दुबे, आकाश खरे, हर्ष लोधी, निखिल तिवारी, अनमोल दुबे, रितिक असाटी, चरंप्रीत सिंह, प्रेम चौकसे, अरविंद जायसवाल, आशीष बक्सरिया, महेंद्र लोधी, धनराज पटेल, नवीन चतुर्वेदी, नयन तिवारी आदि छात्र मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के ग्वारीघाट हजारों वर्ष प्राचीन शिव पंचायतन मंदिर में 11 मार्च को होगा चार पहर का अभिषेक
जबलपुर के नर्मदा तट ग्वारीघाट से संतजनों ने किया संपर्क महा अभियान का शंखनाद
सेवा की संगठन अभियान: भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव पहुंचे जबलपुर, कार्यक्रम को लेकर की चर्चा
सेना में भरती होने यूपी से फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर जबलपुर पहुंचे युवक
Leave a Reply