नोएडा. नोएडा अथॉरिटी ने अपने प्रशासन वाले इलाके में फ्लैट और प्लॉट का ट्रांसफर चार्ज आधा कर दिया है. इंस्टीट्यूशनल प्लॉट का ट्रांसफर चार्ज भी आधा कर दिया गया है. अथॉरिटी ने ईडब्ल्यूएस और सेक्टर 122 स्कीम के फ्लैट का ट्रांसफर चार्ज भी घटाकर आधा कर दिया है.
नोएडा में रीसेल में फ्लैट खरीदने पर रजिस्ट्री के साथ उसे नोएडा अथॉरिटी से ट्रांसफर करवाने पर पांच फीसदी ट्रांसफर चार्ज लगता था लेकिन अब यह ढाई फीसदी कर दिया गया है. नोएडा अथॉरिटी से आवंटित ईडब्ल्यूएस के लिए ट्रांसफर चार्ज सिर्फ एक फीसदी होगा. सिंगल यूनिट और एलआईजी के लिए ट्रांसफर चार्ज 2.5 फीसदी कर दिया गया है. श्रमिक कुंज में बने फ्लैट के लिए ट्रांसफर चार्ज सिर्फ 12 हजार रुपये होगा.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन ने एक महीने पहले इस बारे में खबर पब्लिश की थी. इसमें ट्रांसफर चार्ज को घटाने का मुद्दा उठाया गया था. राज्य सरकार पर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के आला अफसरों से बात की थी. इसके बाद 24 सितंबर को नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना अथॉरिटी और यूपी के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार के साथ बैठक में प्रॉपर्टी ट्रांसफर चार्ज को आधा करने का फैसला किया गया.
इंडस्ट्रियल यूनिट का ट्रांसफर चार्ज भी घटा है. लेकिन अब बंद पड़ी इंडस्ट्रियल यूनिट का प्लॉट लेने पर उसे चालू करना होगा. इसके बाद ही यह ट्रांसफर होगा. इंडस्ट्रियल यूनिट का ट्रांसफर चार्ज 5 फीसदी देना होगा. अथॉरिटी एरिया में इंस्टीट्यूशनल प्लॉट का ट्रांसफर चार्ज 10 फीसदी था जो अब 5 पांच फीसदी हो गया है.
नोएडा में अगर कोई संपत्ति बेची जाती है यानी कोई रीसेल प्रॉपर्टी ( मूल आवंटी से संपत्ति की खरीद) खरीदी जाती है तो बेचने वाले को ट्रांसफर ऑफ मेमोरेंडम चार्ज देना होता है. इसका मकसद प्रॉपर्टी के मालिकाना का सफल ट्रांसफर सुनिश्चित कराना है. ट्रांसफर चार्ज स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस के अतिरिक्त होता है. यह चार्ज सर्किल रेट के हिसाब से अलग-अलग सेक्टरों में अलग-अलग होता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तोते ने नोएडा पुलिस को किया परेशान, पांच महीने से नहीं मिली कोई खबर
6 महीने से तोते को ढूंढने में जुटी है नोएडा पुलिस, ये है पूरा मामला
नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 18वां पदक
नोएडा में एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की जलने से मौत
Leave a Reply