पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित धुआंधार भेड़ाघाट में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब पत्थरों के बीच जाकर सेल्फी ले रहे दो युवक पैर फिसलने के कारण उफनाती नर्मदा नदी में गिर गए, जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है. गोताखोर दल द्वारा धुआंधार से सरस्वति घाट तक तलाश की जा रही है. युवकों के धुआंधार में गिरने की खबर के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, परिजनों से लेकर रिश्तेदार व दोस्त मौके पर ही उपस्थित रहे.
पुलिस के अनुसार रक्षा नगर रांझी निवासी शुभम टैगोर उम्र 19 वर्ष अपने भाई शिवांग व बुआ के बेटे लक्ष्य सहगल 22 वर्ष निवासी सहानपुर यूपी, मोहल्ले के युवक साहिल चौधरी के साथ भेड़ाघाट घूमने के लिए गए, यहां से चारों युवक धुआंधार पहुंच गए, वहीं पर शिवांश व लक्ष्य उफनाती नर्मदा नदी के किनारे पत्थरों के बीच मोबाइल पर सेल्फी लेने लगे, इस दौरान पैर फिसलने के कारण दोनों युवक उफनाती नर्मदा नदी में गिर गए, जिन्हे देख भाई, दोस्त सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर टीम की मदद से युवकों की तलाश शुरु करा दी, रात के वक्त तलाश बंद कर दी गई, आज सुबह से फिर दोनों युवकों की तलाश शुरु कर दी गई, लेकिन अभी तक दोनों युवकों का पता नहीं चल सका है, गोताखोर धुआंधार से सरस्वति घाट तक युवकों की तलाश में जुटे है. बारिश के कारण धुआंधार जलप्रपात भी अभी नहीं दिख रहा है, पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण तलाश करने में भी गोताखोर टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. वहीं दूसरी ओर दोनों युवकों के न मिलने कारण परिजनों, रिश्तेदारों से दोस्तों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में घर से निकले युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ चौकीदार की कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मौत, निष्पक्ष जांच की मांग
जबलपुर: तेज रफ्तार बाईक फिसली, 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर, बघराजी के समीप हादसा
जबलपुर में जर्जर मकान तोडऩे को लेकर अधिवक्ताओं-नगर निगम टीम में झड़प, मची भगदड़, अफरातफरी
Leave a Reply