शनिवार 22 मार्च , 2025

जबलपुर में जर्जर मकान तोडऩे को लेकर अधिवक्ताओं-नगर निगम टीम में झड़प, मची भगदड़, अफरातफरी

जबलपुर में जर्जर मकान तोडऩे को लेकर अधिवक्ताओं-नगर निगम टीम में झड़प, मची भगदड़, अफरातफरी

प्रेषित समय :21:24:38 PM / Thu, Sep 23rd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मढ़ाताल गुरुद्वारा के समीप आज उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब जर्जर मकान तोडऩे पहुंची नगर निगम टीम की अधिवक्ताओं से झड़प हो गई, देखते ही देखते झड़प इतनी बढ़ गई तो अधिवक्ताओं व उनके साथियों ने नगर निगम के सहायक आयुक्त वेदप्रकाश चौधरी व अन्य कर्मचारियों को खदेड़ दिया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने ओमती थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट किए जाने के आरोप लगाए है.

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मढ़ाताल गुरुद्वारा के पास सुशीला शुक्ला का मकान है जो जर्जर हो चुका है, जिसमें सात किराएदाररहते है, इस मकान को तोडऩे के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, बाद में कोर्ट से स्टे ले लिया गया. नगर निगम के भवन अधिकारी द्वारा कोर्ट ने जर्जर मकान के फोटोग्राफ रिपोर्ट के साथ पेश किए, इसके बाद 22 सितम्बर को स्टे हटा दिया गया, आज दोपहर नगर निगम का अमला जर्जर मकान को तोडऩे के लिए पहुंचा, इस दौरान अधिवक्ता शार्दुल ठाकुर व उनके साथियों ने मकान तोडऩे का विरोध करना शुरु कर दिया, अधिवक्ता का तर्क था कि मकान का कुछ हिस्सा ही जर्जर है, शेष हिस्से की मरम्मत करा ली गई है. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा, विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए है, शार्दुल ठाकुर का कहना था कि नगर निगम सहायक आयुक्त व उनके अमले ने मारपीट की है, वहीं सहायक आयुक्त वेदप्रकाश चौधरी ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर हमला कर दिया गया है, जिससे नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागे है. सहायक आयुक्त का कहना था कि कोर्ट ने जर्जर मकान न तोडऩे पर फटकार लगाई थी, कोर्ट के आदेश के बाद ही मकान तोडऩे के लिए गए थे, जहां पर रह रहे किराएदारों से पहले पूछा भी था कि कोई स्टे आदि हो तो पेश कर दे. इस मामले में ओमती थाना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है, जिसपर जांच शुरु कर दी गई है, पुलिस का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. इस घटना से मढ़ाताल क्षेत्र में अफरातफरी व भगदड़ मची रही, भीड़भाड़ लग गई थी, यहां तक कि थाना ओमती में भी काफी देर तक हंगामा किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

Leave a Reply