जबलपुर में किसान आंदोलन को समर्थन देने कांग्रेस ने धरना देकर प्रदर्शन किया

जबलपुर में किसान आंदोलन को समर्थन देने कांग्रेस ने धरना देकर प्रदर्शन किया

प्रेषित समय :20:11:13 PM / Sat, Sep 25th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज कांग्रेस कमेटी एवं अन्य विपक्षी दल के पदाधिकारियों ने सिविक सेंटर में भाजपा सरकार की केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया . धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों के पदअधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होने राज्य की शिवराजसिंह चौहान व केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ जनकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया.

इस संबंध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि जबलपुर में आंदोलन 10 सूत्री मांगे को लेकरए  सभी दलों ने आंदोलित किसान आंदोलन को समर्थन दिया. कोविड के कारण जान गवाने वाले परिवारों को तत्काल पर्याप्त मुआवजा दिया जाए. कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर सभी परिवारों को 7500 रुपया महीना दिया जाए . तीनों काले कृषि कानून तत्काल वापस लिए जाएं. पेट्रोल डीजल और रसोई गैस से एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को राहत दी जाए. देश की बेशकीमती संपत्तियों एवं कंपनियों के निजी हाथों में सौंपना सरकार बंद करें . मनरेगा योजना में 200 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान करें. पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए . सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए. महंगाई कम करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं. युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कार्य योजना बनाएं . धरना प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से राजेंद्र गुप्ता, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से रामनारायण कोरिया, लोकतांत्रिक जनता दल से रामरतन यादव, एसक्यूसीआई से भावना दीक्षित, राष्ट्रीय समानता दल से गया प्रसाद कुशवाहा, संयुक्त किसान मोर्चा रामकिशोर शिवहरे, अमित पांडे, रामदास यादव, मामूर गुड्डू, बलराज सिंह, बैजनाथ कुशवाहा, जनवादी महिला सभा से अंजना कोरिया, पीपी पटेल, अजय अग्रवाल, जगतबहादुर सिंह अन्नू, अनिल शर्मा, राजेश तिवारी, मतीन अंसारी, अजय अग्रवाल, सौरव शर्मा, राजेश सोनकर, इंदिरा पाठक,  जितेंद्र, झल्ले लाल जैन, मुकेश राठौर, रवि पटेल, पंकज पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत गुर्जर, शिवकुमार चौबे, शेखर सोनी, प्रमोद पटेल, जगतमनी चतुर्वेदी, राजेंद्र मिश्रा, गुड्डू तमसेवार, महिला नेत्री रेखा विनोद जैन, बलविंदर मान, कमलेश यादव, कमला चौहान, खुर्शीद अंसारी, भगवती झरिया, देवीदयाल चड्ढा, राजेंद्र पिल्ले, पार्षद अभिषेक यादव, नवीन, दिलीप साहू,रज्जू सराफ, मदन लारिया, राजकुमार सोनकर, हाजी इसरार, पंकज पटेल, नेमसिंह, अहमद याकूब अंसारी, दिलीप पटेरिया, राजेश चौबे, लक्ष्मण समंदर, निर्मल चंद जैन, केके मिश्रा, जग्गू विश्वकर्मा, आनंद चौहान, एसके मिश्रा, प्रकाश पटेल, राजकुमार स्वामी, सुशील, अवधेश गुप्ता, महेश मिश्रा, दीपक सेन, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, खुर्शीद अंसारी, मामूर गुड्डू, रोहित यादव, शफीक अंसारी, मुस्तफा मंसूरी, अशोक नामदेव, सत्येंद्र सिंह, संजय जैन, रम्बल विश्वकर्मा, पूनम सोनकर, सुरेंद्र यादव, देवेंद्र चौहान, रितेश गुप्ता, अशरफ मंसूरी, पंकज पटेल, एजाज उस्मानी, नितिन मिश्रा, बंटी गुप्ता, मोनू राय, नरेंद्र गुप्ता, अशोक नामदेव, बबलू नामदेव, सुनील चौधरी, मोनिका मिश्रा, रमेश यादव, सुनील चौधरी, शिवम यादव, आयुष अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के ब्यौहारबाग गोदाम में पकड़ा 300 बोरी गेंहू-चांवल, थाना पहुंचते-पहुंचते 70 बोरी हो गया

जबलपुर में घर से निकले युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ चौकीदार की कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मौत, निष्पक्ष जांच की मांग

जबलपुर: तेज रफ्तार बाईक फिसली, 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर, बघराजी के समीप हादसा

जबलपुर में दिन-दहाड़े छात्रा का अपहरण, पिता के शोर मचाने पर दौड़े लोग, आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

जबलपुर में जर्जर मकान तोडऩे को लेकर अधिवक्ताओं-नगर निगम टीम में झड़प, मची भगदड़, अफरातफरी

Leave a Reply