आजमगढ़ में खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मलबे में तबदील हुए 2 मकान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आजमगढ़ में खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मलबे में तबदील हुए 2 मकान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रेषित समय :11:12:46 AM / Sat, Sep 25th, 2021

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद क्षेत्र के शंघईपुर जोगियाने में शुक्रवार शाम एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर  फट जाने से 14 लोग घायल हो गए. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. इस हादसे में दो घर मलबे में तब्दील हो गये है. वहीं तीन मासूम सहित कुल 14 लोग घायल हो गये है, जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिसमे तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की सूचना है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

जानकारी के मुताबिक, शंघईपुर जोगियाने गांव निवासी लालमन की बहु साधना पत्नी गुल्लू शुक्रवार शाम गैस पर खाना बना रही थीं. तभी गैस रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई और सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर फटने से लालमन व शहबाज के घर की छतें गिर गईं. घटना में तीन मासूम सहित कुल 14 लोग घायल हो गये है, जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस हादसे में हदीस व उनके पड़ोसी का मकान धराशाही हो गया. विस्फोट की आवाज सुनते ही लोग आनन-फानन में घटनास्थल की तरफ भागे व मौके पर अफरा-तफरी का माहौला व्यप्त हो गया. घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे. इस मामले में निजामाबाद के एसडीएम राजीव रतन सिंह ने बताया कि भोजन पकाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से हादसा हुआ है. इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए है, वह दो मकान क्षतिग्रस्त हुए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बहन मायावती! आप यूपी में किसी ब्राह्मण को मुख्यमंत्री घोषित कर दो?

झांसी-कानपुर के बीच रेलवे का मेगा ब्लाक, भोपाल से निकले वाली 14 ट्रेनें रद्द, यूपी, मुंबई और हैदराबाद के यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

यूपी में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर निकली बंपर वैकेंसी

यूपी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गए पांच लोग नदी में डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर

सेना में भरती होने यूपी से फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर जबलपुर पहुंचे युवक

यूपी के हरदोई में गौशाला जलभराव से 8 गौवंशों की मौत, 6 बीमार, कई अफसरों पर गिरी गाज

Leave a Reply