जबलपुर में शराब माफिया के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, जमींदोज हुआ करोड़ों का बंगला

जबलपुर में शराब माफिया के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, जमींदोज हुआ करोड़ों का बंगला

प्रेषित समय :13:39:21 PM / Sun, Sep 26th, 2021

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रशासन के माफिया विरोधी अभियान के तहत गोरखपुर के गुप्तेश्वर वार्ड में शराब माफिया टिंकू सोनकर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन के अनुसार माफिया टिंकू सोनकर ने बिना अनुमति लिये साढ़े तीन हजार वर्गफुट भूमि पर दो मंजिला भवन का निर्माण कर लिया था.

जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही सुबह से ही शुरू हो गई थी. लाव-लश्कर के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही करते हुये माफिया टिंकू सोनकर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया.

जानकारी के अनुसार फिलहाल जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही जारी है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की जा रही कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी एवं सीएसपी आलोक शर्मा मौके पर मौजूद हैं.

एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी के अनुसार माफिया टिंकू सोनकर पर अवैध शराब का कारोबार करने, जुआं-सट्टा खिलाने और मारपीट करने जैसे 62 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. माफिया टिंकू सोनकर द्वारा खसरा नम्बर 46 की साढ़े तीन हजार वर्गफुट भूमि पर बिना अनुमति के दो मंजिला बना लिया है. भूमि का बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपये है, जबकि इस पर बनाये गये बंगले की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ ने 15 अनाथ बच्चियों की 44000 हजार रुपए फीस दी

जबलपुर में किसान आंदोलन को समर्थन देने कांग्रेस ने धरना देकर प्रदर्शन किया

जबलपुर के धुआंधार में मौत की सेल्फी: पैर फिसलने से गिरे दोनों युवक अभी तक लापता

Leave a Reply