रविवार 16 मार्च , 2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 40 हाथियों के झुंड ने मचाया कोहराम, कई एकड़ की फसल बर्बाद

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 40 हाथियों के झुंड ने मचाया कोहराम, कई एकड़ की फसल बर्बाद

प्रेषित समय :13:17:07 PM / Mon, Sep 27th, 2021

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मरवाही वन परीक्षेत्र के बेलझिरिया गांव में 40 हाथियों का दल पहुंच गया है. हाथियों ने फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. इनके आने से गांववालों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग हाथियों की निगरानी कर रहा है. ग्रामीण शोर-शराबा कर हाथियों को भगाने में जुटे हैं. हाथियों का दल हफ्ते में दूसरी बार यहां पहुंचा है.

छत्तीसगढ़ में हाथियों का जबरदस्त आतंक है. यहां के कई जिलों में हाथी जबरदस्त उत्पात मचाकर लोगों की जान तक ले लेते हैं. राज्य में पिछले तीन वर्षों में हाथियों के हमले में 204 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 45 हाथियों ने भी दम तोड़ा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2018, 2019 और 2020 में हाथियों के हमलों में 204 लोगों की मौत हुई है.

यही नहीं इस दौरान 97 लोग घायल हुए हैं. इस अवधि के दौरान हाथियों से फसलों को नुकसान पहुंचने के 66,582 मामले, घरों को नुकसान पहुंचने के 5047 मामले और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचने के 3151 मामले दर्ज किए गए हैं. इस वजह से इन तीन वर्षों में सरकार द्वारा लोगों को 57,81,63,655 रुपये का मुआवजा दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, रायगढ़ और कोरबा जिलों में इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष में ज्यादातर लोगों की जान गई है. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री के मुताबिक, पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य में 45 हाथियों की मृत्यु की जानकारी मिली है. इनमें से वर्ष 2018 में 16 हाथियों की, वर्ष 2019 में 11 हाथियों की और वर्ष 2020 में 18 हाथियों की मृत्यु हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बोले- अब हम राज्य में गोबर से बिजली बनाएंगे, दो उद्यमियों ने दी सहमति

छत्तीसगढ़ में चोरी के आरोप में सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों को खंभे से बांधकर पीटा, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, एक दर्जन घायल

एमपी के बैतूल में छत्तीसगढ़ से आरोपियों को पकड़कर लौट रही पुलिसकर्मियों की कार खड़े ट्रक से टकराई, एसआई की मौत

छत्तीसगढ़ सरकार ने दी कर्मचारियों को खुशखबरी, 5 प्रतिशत बढ़ाया डीए

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा, अब 17% मिलेगा भत्ता, राज्य के लाखों कर्मचारियों, पेंशनर्स को फायदा

Leave a Reply