मुंबई. हफ्ते के पहले दिन यानी आज बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स 60,303 पर और निफ्टी 17,932 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 60,412 का नया रिकॉर्ड बनाया. फिलहाल सेंसेक्स 60 पॉइंट गिरकर 59.990 पर और निफ्टी 25 पॉइंट फिसलकर 17,830 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स बढ़त के साथ और 14 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिसमें मारुति के शेयर में 6 प्रतिशत, एमएंडएम के शेयर में 3 प्रतिशत और बजाज ऑटो के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं एचसीएल टेक के शेयर में 3 प्रतिशत की गिरावट है
बाजार को ऑटो और रियल्टी शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है. एनएसई पर ऑटो और रियल्टी इंडेक्स 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं आईटी शेयर्स बाजार पर दबाव बनाते दिख रहे हैं. आईटी इंडेक्स में 2 प्रतिशत और फार्मा इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है.
बीएसई पर 3,465 शेयर्स में कारोबार हो रहा है. जिसमें 1,634 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,611 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 163 पॉइंट चढ़कर 60,048 पर और निफ्टी 30 पॉइंट चढ़कर 17,853 पर बंद हुआ था.
मजबूती के साथ रुपए की शुरुआत
आज रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 73.68 के स्तर पर खुला. वहीं शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 73.70 के स्तर पर बंद हुआ था.
अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. डाओ जोंस 0.10 प्रतिशत चढ़कर 34,798 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,047 और एसएंडपी 500 0.15 प्रतिशत चढ़कर 4,455 पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों की संख्या 8 करोड़ के पार, एक साल में बढ़े 2.5 करोड़
शेयर बाजार में सेंसेक्स की मजबूत शुरूआत, निफ्टी में भी तेजी
नई ऊंचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 59500 अंकों के पार, निफ्टी में भी तेजी
शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में निफ्टी 17400 के पार, सेंसेक्स में भी आया उछाल
बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
शुरूआती बढ़त के बाद शेयर बाजार में आयी गिरावट, 80 अंक फिसला सेंसेक्स
Leave a Reply