शुरूआती बढ़त के बाद शेयर बाजार में आयी गिरावट, 80 अंक फिसला सेंसेक्स

शुरूआती बढ़त के बाद शेयर बाजार में आयी गिरावट, 80 अंक फिसला सेंसेक्स

प्रेषित समय :10:35:51 AM / Tue, Sep 7th, 2021

मुंबई. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच आज मंगलवार को घरेलू मार्केट में शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि शुरुआती तेजी के बाद इसमें फिसलन आ गई. सेंसेक्स 58200 और निफ्टी 17400 के नीचे फिसलन गया.

फिलहाल सेंसेक्स इस समय 79.69 अंकों की गिरावट के साथ 58,217.22 और निफ्टी 20.90 अंकों की फिसलन के साथ 17,356.90 पर कारोबार कर है. वहीं शुरुआत में सेंसेक्स 110.65 अंकों की तेजी के साथ 58,407.56 और निफ्टी 27.75 अंकों की बढ़त के साथ 17,405.55 पर खुला था.

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, टाटा स्टील, आईआरसीटीसी, टाटा मोटर्स, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, एचडीएफसी लाइफ और एक्साइड लाइफ पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड आस्या इन्फोसॉफ्ट, बैनसिसंस टी इंडस्ट्रीज, ऑप्टो सर्किट्स और विसू इंटरनेशनल के वित्तीय नतीजे आएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: पहली बार सेंसेक्स 58100 और निफ्टी 17300 के पार बंद, ऑटो और मेटल शेयर में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 58 हजार के पार, निफ्टी 17300 के करीब

नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 514 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 17234 पर बंद

शेयर बाजार में गिरावट, जमकर हुई मुनाफा वसूली, सेंसेक्स 214 अंक टूटकर बंद

शेयर बाजार में तेजी: 57 हजार के पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल

Leave a Reply