वॉशिंगटन. राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी सोमवार को तीसरी खुराक प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे नागरिकों को भी फटकार लगाई और कहा कि वे अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं. फिलहाल, अमेरिका में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है.
हाल ही में जारी स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत बाइडन ने व्हाइट हाउस में फाइजर वैक्सीन का तीसरा डोज प्राप्त किया. उन्होंने मजाक में कहा, ‘मुझे पता है, यह वैसा नहीं दिखता है, लेकिन मैं 65 साल से ज्यादा उम्र का हूं.’ आयुवर्ग के अलावा स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों से जूझ रहे वयस्कों को भी कोविड के खिलाफ तीसरा डोज दिया जा रहा है.
बाइडन ने कहा कि परेशानी यह है कि काफी अमेरिकी अभी भी वैक्सीन के पहला डोज लेने से इनकार कर रहे हैं, जो डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 77 फीसदी अमेरिकी नागरिकों ने टीका हासिल कर लिया था, लेकिन यह काफी नहीं है. जबकि, एक चौथाई अभी भी वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने सभी से वैक्सीन लेने की अपील की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका के मोंटाना में पटरी से उतरी ट्रेन, तीन की मौत तथा कई लोग घायल
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन ली थी, उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली: दिग्विजय सिंह
बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 24 को करेंगे प्रेसीडेंट बाइडन से मुलाकात
नहीं बख्शे जाएंगे मुंबई हमलों के गुनहगार, भारत-अमेरिका ने साझा बयान में सीमा पार आतंकवाद की निंदा की
भारत अब विदेशों में सरप्लस वैक्सीन एक्सपोर्ट करेगा, मोदी के अमेरिका दौरे से पहले लिया गया फैसला
Leave a Reply