पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के एक और गुर्गे अकील उर्फ पप्पू खलीफा के 12 करोड़ के आशियानें को आज एंटी माफिया टीम ने जमींदोज कर दिया. रद्दी चौकी स्थित संजीवनी अस्पताल के पास पप्पू खलीफा ने 10 करोड़ रुपए की 11 हजार वर्ग फीट जमीन पर आलीशान मकान, दुकानें व गोदाम का निर्माण कराया था. इस कार्यवाही से एक बार फिर भूमाफिया, अवैध कारोबारियों व अपराधिक प्रवृति के लोगों में हड़कम्प मचा है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान की गैंग में शामिल होने के बाद अपराधिक प्रवृति के लोगों ने शहर में खाली पड़ी शासकीय जमीनों पर कब्जा कर आशियाना बना लिया, दुकानें, गोदाम बनाकर किराए पर दे दी, जिससे हर माह लाखों रुपए किराया वसूलते रहे, खासबात तो यह है कि रज्जाक के गुर्गो का कोई विरोध भी नहीं कर पाता था, ऐसा ही कुछ रज्जाक के गुर्गे अकील उर्फ पप्पू खलीफा ने किया, पप्पू खलीफा ने रद्दी चौकी संजीवनी अस्पताल के समीप 10 करोड़ रुपए की करीब 11 हजार वर्गफीट पर अवैध रुप से कब्जा कर चार दुकानें, गोदाम व ऊपरी हिस्से में आलीशान मकान का निर्माण कर लिया. दुकानों व गोदाम से पप्पू खलीफा ने दुकानों व गोदाम से लाखों रुपए किराया वसूला है.
आज सुबह एंटी माफिया टीम ने मौके पर पहुंचकर पप्पू खलीफा के आशियाने को तोडऩे की कार्यवाही शुरु कर दी. अचानक शुरु की गई कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए, ऐसा कहा जा रहा है कि उक्त जमीन गार्डन के लिए शासन द्वारा अधिकृत की गई थी, जिसपर पप्पू खलीफा ने अपने रसूख के दम पर कब्जा कर लिया था. पप्पू खलीफा का आलीशान आशियाना जमींदोज होने के बाद एक बार फिर रज्जाक पहलवान के गुर्गो में हड़कम्प मचा हुआ है, अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में रज्जाक पहलवान के और गुर्गो को सूचीबद्ध कर कार्यवाही की जाएगी. वहीं शहर में कुछ ऐसे भूमाफिया भी है जिन्होने अवैध रुप से कालोनियों को निर्माण कर लिया है, उनकी भी जांच की जा रही है, उनपर भी कार्यवाही की जाएगी. पप्पू खलीफा के आशियाना को ध्वस्त करते वक्त सीएसपी अखिलेश गौर, डीएसपी अपूर्वा किलेदार, डीएसपी मधुकर चौकीकर, टीआई अरविंद चौबे, उमेश गोल्हानी, रीना पांडेय, जीआर चंद्रवंशी, शोभना मिश्रा, शबाना परवेज, क्रांति ब्रम्हे, संदीपिका ठाकुर, एसडीएम ओमनम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार संदीप जायसवाल, नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता उपस्थित रहा.
हत्या, बमबाजी, हत्या का प्रयास के 20 मामले दर्ज है-
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अकील उर्फ पप्पू खलीफा के खिलाफ हत्या, बमबाजी, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, बलवा व मारपीट के 20 मामले दर्ज है, जिसने अपने रसूख के बल पर दस करोड़ रुपए की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा किया था, ऐसा भी कहा जा रहा है कि पप्पू खलीफा द्वारा इस तरह से और भी कब्जे किए गए है, जिनकी जांच कर आगे कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के कुख्यात बदमाश पप्पू अकील का करोड़ों का घर और गोदाम प्रशासन ने किया ध्वस्त, देखें वीडियो
भोपाल से जबलपुर आ रही बस सागर में पुल की दीवार तोड़ते हुए लटकी हुए गिरी, 3 घायल
जबलपुर के भेड़ाघाट क्षेत्र में मिले भारी वाहनों के 14 इंजन
जबलपुर में घरेलू गैस सिलेंडरों से आटो में भरी जा रही थी गैस, पुलिस ने छापा मारा
Leave a Reply