पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज रोटरी क्लब साउथ द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए केम्पों में करीब 2000 लोगों के मधुमेह की निशुल्क जांच की गई. सुबह 9 बजे से शुरु हुआ जांच शिविर दोपहर एक बजे तक चलता रहा, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया है.
इस संबंध में रोटरी क्लब साउथ के अनुराग जैन गढ़ावाल ने बताया कि रोटरी क्लब ने अपने अपने स्थान निश्चित किए रोटरी क्लब जबलपुर साउथ ने भी निम्न स्थानों पर केम्प लगाए. जिसमें डॉ मयंक जैन डेंटल क्लिनिक बलदेवबाग, संतोष जैन की दुकान निवाडग़ंज, महावीर हेल्थ केयर प्रेम मंदिर राइट टॉउन डॉ मयूर जैन शिखा जैन, कोजेन्ट कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज रसल चौक हरीश रिजवानी, मुकेश काल्वे, अनंत होस्पिटिल डॉ पांसे, अजय चौधरी, त्रिवेणी हेल्थ केयर रॉइट टाउन डॉ अनुश्री जामदार, रजनीश अग्रवाल, महावीर चिल्ड्रन्स एकेडमी अनुराग जैन गढ़ावल, शुभी जैन, शुभा हेल्थ केयर संजीव चौधरी, मनीष कौशल, श्री डायग्नोस्टिक सेंटर राइटाउन संजीव गुर्जर, साई मंदिर सेवा समिति अजय बघेल सुनील देशपांडे, जन ज्योति नेत्र चिकित्सालय गोलबाजार डॉ पवन स्थापक राकेश गिदरौनिया, देव जी नेत्रालय बबुआ शुक्ला, रिछाई इंडस्ट्रियल स्टेट रवि वैश्य प्रमोद वैश्य. इन सभी स्थलों पर विशेषज्ञ चिकित्कों की उपस्थिति में करीब 2 हजार लोगों के मधुमेह की जांच की गई है. कार्यक्रम में अरुणकांत अग्रवाल, सुनील फाटक, अखिल मिश्रा का विशेष सहयोग रहा. वहीं रोटरी क्लब साउथ के अध्यक्ष अनुराग जैन गढ़ावाल ने वर्चुअल माध्यम से सारे सेंटर्स को संचालित किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में भाजपा नेता टिंकल शाह ने अनूठे अंदाज में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
जबलपुर में ड्रग्स माफिया शेखर सोनकर गिरफ्तार, लाखों रुपए का गांजा बरामद
जबलपुर: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद युवती का चेहरा हुआ टेढ़ा, कलेक्टर से की शिकायत
जबलपुर के कुख्यात बदमाश पप्पू अकील का करोड़ों का घर और गोदाम प्रशासन ने किया ध्वस्त, देखें वीडियो
Leave a Reply