जबलपुर में ड्रग्स माफिया शेखर सोनकर गिरफ्तार, लाखों रुपए का गांजा बरामद

जबलपुर में ड्रग्स माफिया शेखर सोनकर गिरफ्तार, लाखों रुपए का गांजा बरामद

प्रेषित समय :18:46:03 PM / Wed, Sep 29th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कुण्डम रोड पर पुलिस ने ड्रग्स माफिया शेखर सोनकर को उसके दो साथियों के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वह गांजा की खेप लेकर शहर की ओर आ रहा था. पुलिस ने शेखर सोनकर के कब्जे से एक लाख रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार हनुमानताल क्षेत्र का निगरानी बदमाश शेखर पिता अशोक सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी सिंधी कैंप शुक्ला जी का बाडा हनुमानताल लम्बे समय से ड्रग्स व गांजा का अवैध कारोबार कर रहा है, जो आज अपने दो साथी सौरभ पिता वीरेन्द्र चित्तार उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया बडी खेरमाई मंदिर के पास हनुमानताल एवं सनी पिता भारत बेन  उम्र 19 वर्ष निवासी सिंधी कैंप मरही माता मंदिर के पास हनुमानताल अपनी वेगेनार कार से गांजा की खेप लेकर कुण्डम से जबलपुर शहर के लिए रवाना हुआ, जब वह ग्राम नारायणपुर पुलिया से आगे बढ़ा तभी पुलिस ने कार को पीछा करते हुए रोक लिया, कार की तलाशी लेने पर एक लाख रुपए से ज्यादा कीमत का गांजा मिला, पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर गांजा बरामद कर लिया है, उक्त गांजा ड्राइवर की सीट के नीचे छिपाकर रखे था. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर गांजा के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है. कुख्यात बदमाश शेखर सोनकर को पकडऩे में क्राइम ब्रांच के एसआई अजय पांडेय, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटैल, राकेश बहादुर, खुमानसिंह, शैलेन्द्र कौरव, अतुल गर्ग, बघराजी चौकी प्रभारी आरती मंडलोई, एएसआई चोखेलाल, प्रधान आरक्षक इंद्रकु मार, ज्योतेन्द्र, आरक्षक ज्ञानप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

Leave a Reply