आरसीबी के सामने 150 रनों का टारगेट, अंतिम पांच ओवर में राजस्थान ने बनाए सिर्फ 29 रन, आखिरी ओवर में हर्षल को मिले 3 विकेट

आरसीबी के सामने 150 रनों का टारगेट, अंतिम पांच ओवर में राजस्थान ने बनाए सिर्फ 29 रन, आखिरी ओवर में हर्षल को मिले 3 विकेट

प्रेषित समय :21:45:12 PM / Wed, Sep 29th, 2021

दुबई. आईपीएल 2021 अब नॉकआउट मुकाबलों की ओर रोमांचक तरीके से बढ़ रहा है. आज दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच एक शाही मुकाबला खेला जा रहा है. एक ओर जहां आरसीबी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की तरफ एक कदम आगे बढ़ाएगी, तो वहीं यदि मैच में आरआर खुद को इस रेस में बनाए रखना चाहेगी.

बढिय़ा शुरुआत के बाद लडख़ड़ाई पारी

आरसीबी को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने यशस्वी जायसवाल (31) को आउट कर दिलाई. पहले विकेट के लिए जायसवाल और एविन लेविस ने 50 गेंदों पर 77 रन जोड़े. ढ्ढक्करु डेब्यू कर रहे जॉर्ज गार्टन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे एविन लेविस (58) को आउट कर क्रक्र को दूसरा झटका पहुंचाया. लेविस की आईपीएल में यह तीसरा और आरसीबी के लिए पहली फिफ्टी रही.

7 गेंदों पर 3 विकेट

युजवेंद्र चहल ने महिपाल लोमरोर (3) को आउट कर आरसीबी को चौथी सफलता दिलाई. टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि 3 गेंदों के बाद ही शाहबाज अहमद ने पहले संजू सैमसन (19) और उसके बाद राहुल तेवतिया (2) को पवेलियन भेज क्रक्र की कमर तोड़कर रख दी. रॉयल्स ने सिर्फ 7 गेंदों के अंदर यह तीन बड़े विकेट चटकाए. इनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन (6) और रियान पराग (9) पर आउट होकर पवेलियन लौटे.

फिर चला हर्षल का जादू

मुंबई के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले हर्षल पटेल का जादू एक बार फिर से देखने को मिला. पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने 3 विकेट चटकाए. पटेल ने रियान पराग (9) और क्रिस मॉरिस (14) को लगातार दो गेंदों पर आउट किया. ऐसा लग रहा था कि वह एक बार फिर से हैट्रिक लेने में सफल रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हर्षल भले ही हैट्रिक पूरी न कर सके हो, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चेतन सकारिया (2) को भी आउट कर ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 165 का टारगेट, अंतिम 3 ओवर में राजस्थान ने बनाए सिर्फ 21 रन

आईपीएल: रविंद्र जडेजा का कमाल, आखिरी गेंद पर केकेआर से जीता चेन्नई, टेबल में टॉप पर पहुंचा

आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट

आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट

आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट

आईपीएल: राजस्थान रायल्स 33 को रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली

Leave a Reply