नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए राइट मैन नहीं, कहीं से चुनाव लड़ें उन्हें जीतने नहीं दूंगा: कैप्टन अमरिंदर सिंह

नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए राइट मैन नहीं, कहीं से चुनाव लड़ें उन्हें जीतने नहीं दूंगा: कैप्टन अमरिंदर सिंह

प्रेषित समय :19:19:29 PM / Thu, Sep 30th, 2021

चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं और वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. कैप्टन ने साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें उन्हें जीतने नहीं दूंगा. दिल्ली से चंडीगढ़ लौटने पर कैप्टन ने पत्रकारों से कहा, मैं कांग्रेस पार्टी छोड़ रहा हूं और मैं इस पार्टी में नहीं हूं पर बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं.

एनएसए अजीत डोभाल से मिलने के सवाल पर अमरिंदर ने कहा कि उन्होंने उनसे राष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों पर बातचीत की. क्या पंजाब में फ्लोर टेस्ट होगा इस सवाल के जवाब में अमरिंदर ने कहा कि अगर कोई दल बहुमत खो देता है तो विधानसभा स्पीकर को फैसला लेना होता है. कैप्टन ने सिद्धू पर बरसते हुए एक बार फिर कहा कि सिद्धू पंजाब के लिए सही आदमी नहीं है. उन्होंने कहा कि सिद्धू राज्य में कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे वह उन्हें जीतने नहीं देंगे.

अमरिंदर ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में भी पंजाब कांग्रेस के चीफ थे, लेकिन सिद्धू ने जो किया है वैसा पहले किसी ने नहीं किया. बता दें कि सिद्धू ने कुछ दिन पहले पंजाब कांग्रेस चीफ से भी इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में कहा था कि वह बतौर कार्यकर्ता पार्टी की सेवा करते रहेंगे.

दरअसल, बताया जा रहा है कि सिद्धू पंजाब कैबिनेट में हुए विस्तार को लेकर नाराज चल रहे हैं. इस बीच, सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच करीब एक घंटे बैठक हुई है. सूज्ञों ने बताया कि सिद्धू की ज्यादातर मांगों पर सहमति बनती दिख रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब: मुख्यमंत्री चन्नी बातचीत के लिए तैयार, मानने के मूड में नहीं सिद्धू

अभिमनोजः क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह के दम पर पंजाब में फिर से बीजेपी के अच्छे दिन आएंगे?

पंजाब में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले! यदि ऐसा बीजेपी के साथ होता, तो मास्टर स्ट्रोक कहलाता?

पंजाब में सियासी हलचल के बीच सीएम चन्नी का बड़ा फैसला, 53 लाख परिवारों के बिजली बिल माफ

मुंबई इंडियंस ने पंजाब को हराकर तोड़ा हार का सिलसिला, बदली प्वाइंट टेबिल

पल-पल इंडिया ने पहले ही कहा था- पंजाब में कांग्रेस के ही दो खिलाड़ी रन आउट करवाएंगे?

Leave a Reply