महंगाई का झटका: 62 प्रतिशत महंगी हुई नैचुरल गैस, बढ़ेंगे सीएनजी के दाम

महंगाई का झटका: 62 प्रतिशत महंगी हुई नैचुरल गैस, बढ़ेंगे सीएनजी के दाम

प्रेषित समय :20:36:26 PM / Thu, Sep 30th, 2021

नई दिल्ली. आम आदमी की परेशानियां बढ़ने वाली है. सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत में 62 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नेचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस गैस तैयार करने में होता है. इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में भी तेजी आने के आसार हैं.

आदेश के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों को नामांकन आधार पर आवंटित क्षेत्रों से उत्पादित नेचुरल गैस की कीमत 1 अक्टूबर से अगले छह महीने के लिये 2.90 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी.

वहीं, गहरे सागर जैसे कठिन क्षेत्रों में स्थित फील्डों से उत्पादित गैस की कीमत 6.13 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुएं की सफाई के लिए उतरे 4 युवकों की मौत, अचानक जहरीली गैस का होने लगा था रिसाव

एमपी के सिंगरौली में सीवर लाइन में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत

आजमगढ़ में खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मलबे में तबदील हुए 2 मकान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तेल के दाम बढ़े, अब रसोई गैस की बारी: एलपीजी सिलेंडर हो सकता है 1000 रुपये के पार

कमाल है! गैस सिलेंडर का 25 रुपया बढ़ने पर इतना हंगामा, पेट्रोल पर 30 पैसे कम हुए, वो नजर नहीं आते?

मुंबई में अलर्ट: ट्रेन में गैस अटैक और यात्रियों पर हमले कर सकते हैं आतंकी

Leave a Reply