पार्क में टहलने आई महिला को जमीन पर पड़ा मिला पीले रंग का दुर्लभ हीरा, कीमत इतनी कि कई पीढिय़ां बैठकर खाएं

पार्क में टहलने आई महिला को जमीन पर पड़ा मिला पीले रंग का दुर्लभ हीरा, कीमत इतनी कि कई पीढिय़ां बैठकर खाएं

प्रेषित समय :15:36:14 PM / Sun, Oct 3rd, 2021

न्यूयाार्क. अमेरिका में एक महिला को पार्क में एक पीले रंग का दुर्लभ हीरा मिला है. ये मामला अरकांसस के डायमंड्स स्टेट पार्क का है. कैलिफोर्निया के ग्रैनिटी बे की रहने वाली नूरीन ब्रेडबर्ग का कहना है कि वह उस समय जमीन पर बैठी हुई थीं, जब उन्हें ये हीरा मिला. वहीं अरकांसस स्टेट पार्क के अधिकारियों ने मामले में एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें बताया गया है कि नूरीन को 4.38 कैरेट का हीरा मिला है. ये इस साल पार्क में मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है.

इसका आकार जैलीबीन कैंडी के बराबर है. रिलीज में पार्क के अधीक्षक कैलेब हॉवेल ने कहा, जब मैंने माइक्रोस्कोप से पहली बार हीरे को देखा, तो लगा वाह, क्या खूबसूरत आकार और रंग है. दरअसल नूरीन अपने पति माइकल के साथ अरकांसस राज्य घूमने आई थीं, तभी उन्होंने पार्क में आने का फैसला किया। जब दोनों यहां पहुंचे, तो एंट्रेस की ओर देखने लगे. तभी माइकल ने पार्क में टहलने को कहा. बता दें इस पार्क में लोग हीरों की खोज करने आते हैं. यहां पास में खदान भी हैं.

40 मिनट की खोज के बाद मिला हीरा

नूरीन और माइकल ने 40 मिनट तक हीरे की खोज की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. कुछ देर बाद ही उन्हें जमीन पर पीले रंग का पत्थर नजर आया. जो वास्तव में हीरा था. प्रेस रिलीज में नूरीन कहती हैं, मुझे उस समय नहीं पता था कि ये हीरा है लेकिन वो साफ सुधरा था और चमक रहा था तो मैंने उसे उठा लिया. पार्क का कहना है कि दंपति ने हीरे का नाम लूसीज डायमंड यानी लूसी का डायमंड रखा है. क्योंकि लूसी इनकी बिल्ली का नाम है.

कीमती हीरे को पहले पत्थर समझा

दंपति ने बताया कि जब नूरीन को हीरा मिला, तो उन्होंने इसे पत्थर समझा. लेकिन फिर माइकल इसे पार्क के डायमंड डिस्कवरी सेंटर में लेकर गए जांच करने पर पार्क के स्टाफ ने माइकल को बताया कि उनके पास एक बहुत बड़ा पीला हीरा है. अरकांसस स्टेट पार्क की वेबसाइट के अनुसार, साल 1972 से अभी तक पार्क में आने वाले लोगों को यहां 33,100 हीरे मिले हैं. पार्क में पाया जाने वाला सबसे बड़ा हीरा 40.23 कैरेट का अंकल सैम है, जो अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सफल अमेरिका दौरे के बाद भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर बीजेपी ने किया भव्य स्वागत

अमेरिका के मोंटाना में पटरी से उतरी ट्रेन, तीन की मौत तथा कई लोग घायल

नहीं बख्शे जाएंगे मुंबई हमलों के गुनहगार, भारत-अमेरिका ने साझा बयान में सीमा पार आतंकवाद की निंदा की

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन ली थी, उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली: दिग्विजय सिंह

बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 24 को करेंगे प्रेसीडेंट बाइडन से मुलाकात

भारत अब विदेशों में सरप्लस वैक्सीन एक्सपोर्ट करेगा, मोदी के अमेरिका दौरे से पहले लिया गया फैसला

Leave a Reply